- विनोद मेहता एडवोकेट महासचिव, कैलाश बत्रा कोषाध्यक्ष तथा अशोक तनेजा उपप्रधान को फिर मिली जिम्मेवारी
- बुजुर्गों द्वारा लगाए गए एमएम कॉलेज रूपी पौधे को ऊंचाईयों तक ले जाना ही मुख्य लक्ष्य : राजीव बत्रा
(Fatehabad News) फतेहाबाद। मनोहर मैमोरियल एजुकेशन सोसायटी व एमएम कॉलेज गवर्निंग बॉडी के चुनावों में सर्वसम्मति से पांचवीं बार राजीव बत्रा को निर्विरोध प्रधान चुना गया है। इसके अलावा अशोक कुमार तनेजा को उपप्रधान, विनोद मेहता एडवोकेट को महासचिव तथा कैलाश बत्रा को फिर से कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई है। गर्वनिंग बॉडी के आज सम्पन्न हुए चुनावों में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा से वीसी नॉमिनी के तौर पर सुनील कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट तथा उच्चतर शिक्षा विभाग से स्टेट एनएसएस ऑफिसर दिनेश कुमार ने बतौर ऑब्जर्वर भाग लिया वहीं रिर्टनिंग अधिकारी के तौर पर एमएम कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास व सहायक रिर्टनिंग अधिकारी के रूप में राजेश बिरोका मौजूद रहे। सभी चारों पदों पर सर्वसम्मति बनने पर चेयरमैन आत्मप्रकाश बत्रा व समस्त मैनेजमेंट सदस्यों ने गर्वनिंग बॉडी सदस्यों को बधाई दी।
आज चुनावों को लेकर कॉलेज परिसर में पहुंचे सभी अतिथियों व सदस्यों ने सर्वप्रथम मनोहर स्मृति पर पुष्प अर्पित कर स्व. मनोहर लाल को अपनी श्रद्धांजली अर्पित की। इस अवसर पर मनोहर मैमोरियल बीएड कॉलेज के उपप्रधान संजय बत्रा, गर्वनिंग बॉडी के वरिष्ठ सदस्य सुदर्शन बत्रा, सुनील सचदेवा, सतपाल अरोड़ा, सुनील चौधरी, शरद बत्रा, स. केपी सिंह मक्कड़, ऋषिराज बत्रा, तनुज बत्रा, हिमांशु गेरा, एसएस मल्होत्रा आदि मौजूद रहे। गर्वनिंग बॉडी चुनावों को लेकर प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हुई थी।
विधानसभा चुनावों को लेकर आचार सहिंता लागू होने के कारण 29 सितम्बर को होने वाले चुनाव 13 अक्टूबर को सम्पन्न करवाए गए। पांचवीं बार प्रधान चुने जाने पर सभी मैनेजमेंट सदस्यों का आभार जताते हुए राजीव बत्रा ने कहा कि गर्वनिग बॉडी कॉलेज के विकास और विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने को लेकर लगातार कार्य कर रही है। मैनेजमेंट सदस्यों ने उन पर जो विश्वास जताया है, वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। महासचिव विनोद मेहता एडवोकेट ने कहा कि एमएम कॉलेज रूपी जो पौधा उनके बुजुर्गों ने लगाया था, वह सदैव उसे ऊंचा ले जाने और क्षेत्र में शिक्षा रूपी प्रकाश फैलाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
उपप्रधान अशोक तनेजा व कोषाध्यक्ष कैलाश बत्रा ने कहा कि आज एमएम कॉलेज फतेहाबाद ही नहीं, प्रदेश की शान बन चुका है। मैनेजमेंट का प्रयास है कि यहां विद्यार्थियों को सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं।
गौरतलब है कि पांचवीं बार प्रधान चुने गए राजीव बत्रा व उप्रधान अशोक तनेजा वर्ष 2012 से इस पद अपनी सेवाएं दे रहे हैं वहीं महासचिव बने विनोद मैहता एडवोकेट 1987 से 1988 तक व उसके बाद 1995 से अब तक तथा कोषाध्यक्ष कैलाश बत्रा वर्ष 2009 से इस पद पर रहकर कॉलेज के विकास के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। इस गर्वनिंग बॉडी के कार्यकाल के दौरान कॉलेज ने अनेक उपलब्धियों को छुआ है।
यही कारण है कि एमएम कॉलेज आज यूनिवर्सिटी ही नहीं, देशभर के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थानों में अपनी जगह बना चुका है। उच्चतर शिक्षा विभाग से पहुंचे दिनेश कुमार और सीडीएलयू से आए सुनील कुमार ने भी कॉलेज द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि एमएम कॉलेज के विद्यार्थियों ने शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के दम पर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
यह भी पढ़ें : Sirsa News : भाजपा नेताओं ने अनाज मंडी में पहुंचकर किया फसल बिक्री कार्य का निरीक्षण, दिए निर्देश