आयुर्वेदिक दवा फैक्ट्री पर रेड, सेक्स से जुड़ी दवाएं पकड़ीं

0
331
Raid on Ayurvedic Medicine Factory
Raid on Ayurvedic Medicine Factory

गुरदेव सिंह, Fatehabad News:
एक आयुर्वेदिक दवा कंपनी की गुरुनानक पुरा मोहल्ले में चल रही फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग ने रेड की है। दो कमरों में चल रही इस फैक्ट्री पर रेड के दौरान काफी मात्रा में सेक्स से जुड़ी दवाएं, कई तरह के तेल बरामद हुए।

दवा का लाइसेंस नहीं मिलने की बात कही

सीएम फ्लाइंग ने शाम 3 बजे से यह रेड कार्रवाई शुरू की। रात 11 बजे तक कार्रवाई चलती रही। इसके बाद आज सुबह फिर छानबीन शुरू कर दी। मौके पर मौजूद फैक्ट्री संचालक कोई लाइसेंस पेश नहीं कर पाया, हालांकि उसके पास लाइसेंस है, लेकिन मिल नहीं रहा। फिल्हाल टीम ने दवाइयों व तेलों के सैंपल लेकर जांच हेतु भेजे हैं। कार्रवाई समाचार लिखे जाने तक जारी थी।

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. धर्मपाल पूनिया के नेतृत्व में सीएम फ्लाइंग की टीम इंडियन रेमेडीज के नाम से चल रही एक दवा कंपनी की फैक्ट्री पर पहुंची। फैक्ट्री मालिक हुडा सेक्टर 3 निवासी माइकल तनेजा है। यहां पर विभिन्न प्रकार की आयुर्वेदिक दवाइयां, सैक्स वर्धक दवाइयां, महिला व पुरुषों के गुप्तांगों से संबंधित दवाइयां, नीम तेल, रोगन जोश आदि कई प्रकार के तेल यहां मिले। पिछले कई घंटों से यहां जांच जारी है। फैक्ट्री मालिक फिल्हाल लाइसेंस नहीं दिखा पाया है। पूछताछ की जा रही है और उसका कहना है कि लाइसेंस उसके पास है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

  • TAGS
  • No tags found for this post.