Fatehabad News : अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी ने छात्राओं को किया नशे से दूर रहने के लिए मोटिवेट

0
100
Rahul Modi motivated the students to stay away from drugs
(Fatehabad News) फतेहाबाद। चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में सोमवार को नशा मुक्ति के विषय पर एक जागरूकत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी ने शिरकत की। उन्होंने छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए मोटिवेट किया और कहा कि आपके आसपास इस तरह का कुछ भी अगर आपको नजर आता है तो आप उसे भी नशे से दूर रहने की सलाह दें। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशे से शारीरिक व मानसिक समस्याएं उत्पन्न होती हैं। उन्होंने कहा कि नशे की वजह से बहुत सारी शारीरिक समस्याएं जैसे हमेशा शरीर का थका रहना, साइनस इनफेक्शन, किडनी फेलियर जैसी बीमारियां उत्पन्न हो जाती है और मानसिक तौर पर जैसे एंजायटी, डिप्रैशन और वह व्यक्ति डेथ की अवस्था तक चला जाता है। इसके अलावा कार्यक्रम में एडीसी ने पौधारोपण करते हुए बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए शपथ दिलाई।

राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा में नशा मुक्ति पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

इसके अलावा ड्रग डि-एडीक्शन प्रोग्राम की इंचार्ज व सब इंस्पेक्टर सुंदरलाल ने भी बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए कविता के माध्यम से प्रेरित किया। उन्होंने विस्तार से नशे से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया और कहा कि नशे जैसी गंदी लत से दूर रहना चाहिए। उन्होंने बच्चों को विस्तार से इसके बारे में समझाया। कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ. लखबीर कौर ने छात्रों को बताया कि नशे की वजह से परिवार भी नष्ट हो जाते हैं और एक व्यक्ति की नशे की लत से पूरे परिवार खत्म हो जाता है। उन्होंने छात्रों को इससे दूर रहने की सलाह दी। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग की कोऑर्डिनेटर सुमित्रा, सहायक परमजीत कौर, उप निरीक्षक सुंदरलाल, एसोसिएट प्रोफेसर गीतांजलि, डॉ. निर्मल कौशिक, डॉ. कविता, डॉ. विजय सिंह व अन्य सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।