Fatehabad News : ‘क्विज मास्टर’ ललित चोपड़ा को पंचकूला में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने किया सम्मानित

0
60
Fatehabad News : ‘क्विज मास्टर’ ललित चोपड़ा को पंचकूला में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने किया सम्मानित
राज्यस्तरीय सडक़ सुरक्षा प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में क्विज मास्टर की भूमिका निभाते ललित चोपड़ा।
  • एमएम शिक्षण महाविद्यालय के ललित चोपड़ा लगातार 5 बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में निभा चुके हैं क्विज मास्टर की भूमिका

(Fatehabad News) फतेहाबाद।
मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में कम्प्यूटर अनुदेशक के रूप में कार्यरत ललित चोपड़ा की प्रतिभा को देखते हुए हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर और एडीजीपी एचएस दून द्वारा विशेष तौर पर सम्मानित किया गया है। हरियाणा ट्रैफिक विभाग द्वारा पंचूकला में आयोजित 7वीं हरियाणा राज्यस्तरीय सडक़ सुरक्षा प्रश्नोतरी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में क्विज मास्टर की शानदार भूमिका निभाने पर उन्हें यह सम्मान दिया गया।

राज्य स्तरीय सडक़ सुरक्षा प्रतियोगिता पंचकूला स्थित डायल 112 के सभागार में आयोजित की गई

ललित चोपड़ा को मिले इस सम्मान पर एमएम शिक्षण महाविद्यालय प्रबंधक कमेटी सदस्यों, प्राचार्या डॉ. जनक रानी व समस्त स्टाफ सदस्यों ने उन्हें बधाई दी हैं। बता दें कि हरियाणा ट्रैफिक पुलिस द्वारा राज्य स्तरीय सडक़ सुरक्षा प्रतियोगिता पंचकूला स्थित डायल 112 के सभागार में आयोजित की गई थी। इसको लेकर हरियाणा पुलिस द्वारा एमएम शिक्षण महाविद्यालय के कम्प्यूटर अनुदेशक ललित चोपड़ा का चयन बतौर क्विज मास्टर किया गया था।

अब तक आयोजित 7 राज्यस्तरीय सडक़ सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में ललित चोपड़ा का चयन एक कुशल क्विज मास्टर के रुप में 5 बार हुआ है। इस प्रकार की पूर्णतय कम्पयूटराइजड, हाईटेक सिस्टम का उपयोग व क्विज करवाने की अद्भूत शैली के कारण आज वे केवल हरियाणा में ही नहीं अपितु भारत के अनेक राज्यों में ऐसी प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक संचालन कर चुके हैं।

सभी को हरियाणा पुलिस विभाग की तरफ से स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया

पंचकूला में आयोजित इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर व एडीजीपी एचएस दून भी ललित चोपड़ा की इस प्रतिभा से काफी प्रभावित नजर आए और ललित चोपड़ा व उनकी टीम के सदस्य शिव कुमार डूडी व पुनीत नारंग की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए सभी को हरियाणा पुलिस विभाग की तरफ से स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया।

ललित चोपड़ा ने इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के उपप्रधान संजीव बतरा व महविद्यालय प्राचार्या डॉ. जनक मैहता का विशेष तौर पर आभार जताया, जिन्होंने इस आयोजन के सफल संचालन के लिए 9 से 11 फरवरी तक पंचकुला जाने की स्वीकृति प्रदान की।

साथ ही उन्होंने अस्सिटेंट डायरेक्टर सीन ऑफ क्राइम पंचकुला डॉ. अजय कुमार व फरीदाबाद के डीएसपी मुनीष का भी आभार व्यक्त किया जिनके दिशा निर्देशन व मार्गदर्शन के चलते वे लगातार पांचवी बार हरियाणा राज्यस्तरीय सडक़ सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में एक क्विज मास्टर के रुप में चयनित हुए।

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : सेंट जोसफ़ इंटरनेशनल स्कूल में बेबी शो 16 फरवरी को