Fatehabad News : शिविर में मौके पर समस्याओं का समाधान होने से जनता का सरकार के प्रति बढ़ा विश्वास : विधायक लक्ष्मण नापा

0
193
Public confidence in the government increased due to on-the-spot resolution of problems in the camp: MLA Laxman Napa
(Fatehabad News) रतिया। विधायक लक्ष्मण नापा व एसडीएम जगदीश चन्द्र ने शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारीयों की बैठक लेकर शिविर में आये नागरिकों की समस्याएं सुनी और त्वरित समाधान हेतु अधिकारीयों को उचित निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में शिकायत लेकर पहुंच रहे नागरिकों की समस्याओं के निदान के परिणाम सकारात्मक आ रहे है। यही कारण है कि शिविर में रोजाना पहुंचने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। विधायक लक्ष्मण नापा ने शिविर में आए लोंगो की शिकायतें सुनकर उनका समाधान करवाया और जो शिकायतें लंबित रह गई है उन्हें सम्बंधित विभाग के अधिकारी से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि शिविर में फैमिली आईडी, पैंशन, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड व अन्य रोजमर्रा की समस्याओं को लेकर पहुंच रहे लोग जिस उम्मीद के साथ लघु सचिवालय पहुंचते है उनका भरोसा समस्याओं के समाधान पर टिका है। कई बार अधिकारी समस्याओं के निदान को लेकर निर्धारित समय से ज्यादा समय समाधान शिविरों में लगा रहे है, ताकि शिविर का उद्देश्य पूरा हो सके व जनता का विश्वास कायम हो सके। विधायक ने कहा कि नागरिकों की समस्याओं के समाधान में जिला व खंड स्तर पर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर कारगर सिद्ध हो रहे हैं।
समाधान शिविर में मौके पर समस्याओं का समाधान होने से जनता का सरकार व प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है। जनता सरकार की इस मुहिम से बेहद प्रसन्न नजर आ रहे हैं। समाधान शिविर में प्राप्त हुई 19 समस्याएं में से 9 का मौके पर समाधान किया गया। नागरिकों की समस्याओ का शिविर में समाधान होने पर उन्होंने हरियाणा सरकार और प्रशासन का धन्यवाद किया।इस अवसर पर डीएसपी संजय बिश्नोई, तहसीलदार विजय कुमार, बीडीपीओ हनीश कुमार, एबीपीओ रणधीर सिंह, जेई अमनदीप, नपा जेई हवासिंह, छोटू राम, मैनेजर कमालदिन, डिप्टी सुप्रीडेंट ओमप्रकाश, बिटटू पहलवान, प्रमोद बंसल, रविन्द्र लाम्बा, सुखविंद्र विनायक सहित सम्बंधित विभागो के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।