(Fatehabad News) टोहाना। उद्यान विभाग द्वारा गांव इंदाछुई में बागवानी जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 92 किसानों ने भाग लिया। इस जागरूकता अभियान में उद्यान विकास अधिकारी डॉ. विवेक बैनीवाल ने किसानों से आह्वान किया कि वे बाग एवं सब्जी फसल लगाने के प्रति रूझान बढ़ाएं क्योंकि बाग एवं सब्जी फसलों की काश्त से अन्य फसलों की तुलना में अधिक आय प्राप्त होती है तथा बागवानी विभाग द्वारा नये बागों हेतु 43000 रुपये प्रति एकड़ व एकीकृत सब्जी उत्पादन हेतु 15000 रुपये प्रति एकड़ की सहायता प्रदान की जा रही है।
उन्होंने किसानों को बताया कि बागों में मुख्यत अमरूद, सिटरस, आडू, अंजीर, अनार, स्ट्राबेरी के नये बागों के पौधा रोपण पर सहायता प्रदान की जा रही है तथा बांस के सहारे सब्जी की खेती, लॉ टनल व ड्रीप पद्धति पर सब्जी उत्पादन हेतु सहायता दी जा रही है। अनुसूचित जाति किसानों हेतु बांस के सहारे सब्जी की खेती, एकीकृत सब्जी उत्पादन, मशरूम टै्र व मशरूम झोपड़ी मद् में 85 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान किया जा रहा है। सभी स्कीमों का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जा रहा है। लाभार्थी को स्कीम का लाभ लेने हेतु होर्टनैट पोर्टल पर स्वयं को पंजीकरण करते हुए मेरी फसल मेरा ब्योरा के विवरण सहित सभी दस्तावेज उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे।
यह भी पढ़ें : Fatehabad News : फतेहाबाद में हुई राज्य स्तरीय ऑफ आइस बैंडी प्रतियोगिता, फतेहाबाद ने जीती ओवरआल ट्रॉफी