(Fatehabad News) फतेहाबाद। फतेहाबाद से नोडल अधिकारी डॉ विष्णु मित्तल, लेखाकार श्री भीम सिंह, एड्स सलाहकार श्री रमेश ढ़ाका व खुशी संस्था से सुपरवाईजर श्री गोपाल बंसल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रणसिंह जी रेपस्वाल व डायरेक्टर श्री विजय सिंह बाघेला विद्यालय में पहुँचे मुख्यातिथियों का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह् भेंट कर उनका सम्मान बढ़ाया।
उन्होंने बताया कि इस दिन को मनाने का मकसद इस खतरनाक और जानलेवा बीमारी को लेकर लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि एचआईवी एड्स को लेकर पिछले कुछ दशकों में प्रचार-प्रसार बढ़ा है, लेकिन लोगों को इतना जागरूक करने के बाद भी वे इसकी चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर शांति निकेतन स्कूल में स्लोगन, नृत्य, रंगोली, पोस्टर मेकिंग व भाषण जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया।
विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में जिला एड्स कन्ट्रोल सोसायटी, फतेहाबाद द्वारा शांति निकेतन पब्लिक सीनियर सैकेंड़री स्कूल, ढिंगसरा में एचआईवी/एड्स की जागरूकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थय विभाग
उन्होंने बताया कि स्लोगन प्रतियोगिता में अनुराधा, हेमलत्ता, संध्या व मिनाक्षी और नृत्य में जानवी ने प्रथम, रंगोली में अंशुल व विजयलक्ष्मी ने प्रथम व खुशी, निराली, पूजा ने द्वितीय, पोस्टर मेकिंग में हिमानी व नीतू ने प्रथम, दृष्टि व आँचल ने द्वितीय तथा भाषण प्रतियोगिता में नीरू ने प्रथम व रीतू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। और इन प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मुख्यातिथि द्वारा सर्टिफिकेट व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि डॉ विष्णु मित्तल ने बताया कि आप 1097 पर काल करके एड्स बीमारी के बारे में सारी जानकारी निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। देश के हर जिले के नागरिक अस्पताल में सुरक्षा क्लिनिक बनाए गए हैं, जहाँ इस के उपचार के लिए खूनजांच व दवाईयाँ उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि जैसे महिलाओं में लयूकोरिया, पेडू में दर्द रहना व कमर दर्द तथा पुरूष व महिला के गुप्तांगों पर छोटे-छोटे लाल दाने होना आदि लक्षण दिखाई दे तो हमें इन का उपचार करवाना चाहिए। गर्भवती होने का पता चलते ही एचआईवी व सिपलिस टैस्ट करवाएं। अगर कोई गर्भवती महिला एचआईवी पॉजिटिव आ जाती हैं तो एआरटी नामक दवाई शुरू करें, जिससे बच्चे के अंदर एचआईवी वायरस फैलने की क्षमता को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि हमें इस बीमारी के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करना चाहिए, ताकि आगामी समय में हमारे राज्य ही नही बल्कि देश से भी इसे जड़ से खत्म किया जा सके।
यह भी पढ़ें: Realme GT 6 5G फोन पर 6000 रुपये की बचत करें Realme Days Sale
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : अधिकारी गंभीरता से लोगों की शिकायतों का शीघ्र करें निपटारा-डीसी कैप्टन मनोज कुमार
यह भी पढ़ें: Fatehabad News : कीड़े और सुंडी के कारण 8 एकड़ भूमि में खराब हुई फसल, हल चलाकर किया नष्ट