(Fatehabad News) फतेहाबाद। कृषि तथा किसान कल्याण विभाग की ओर से पीसीसीएच स्कीम के अंतर्गत कपास फसल पर कपास दिवस का आयोजन पुरानी अनाज मंडी, फतेहाबाद में किया गया। इस दौरान विषय विशेषज्ञ डॉ. सुभाष लोहान ने कपास फसल में संतुलित खादों के महत्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा की करते हुए कपास फसल में आने वाली बीमारियों की पहचान एवं रोकथाम के बारे में किसानों को जानकारी दी।
इस अवसर पर सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी डॉ. जागीर सिंह ने कपास फसल में मित्र कीटों के फायदे एवं कीटों के प्रबंधन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुलाबी सुंडी के नियंत्रण के लिए सभी किसान प्रति एकड़ दो फेरोमेन ट्रैप लगाए। इस अवसर पर उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ. भीम सिंह कुलडिय़ा ने किसानों को प्राकृतिक खेती एवं विभागीय स्कीमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए उनका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की। खंड कृषि अधिकारी डॉ. जय कुमार भोरिया ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अधिकारियों व किसानों का तहेदिल से धन्यवाद किया इस अवसर पर ब्लॉक फतेहाबाद के कृषि विकास अधिकारी डॉ. अमित कुमार, कृषि पर्यवेक्षक भारत खोखर, साहिल, मनीष कुमार, कोमल कुमार, राज कुमार, एटीएम रिंकू कुमार, मोनू कुमार, केशव कुमार, निशु कुमार सहित लगभग 200 किसानों ने भाग लिया।