- एमएम एजुकेशन सोसायटी व स्टाफ सदस्यों ने दी भावभीनी विदाई, किया गया सम्मानित
(Fatehabad News) फतेहाबाद। मनोहर मैमोरियल कॉलेज में पिछले 29 सालों से अपनी सेवाएं देकर विद्यार्थियों में शिक्षा का ज्ञान बांट रही गृह विज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रो. ज्योति नागपाल सेवानिवृत हुई। उनकी सेवानिवृति पर कॉलेज परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में कॉलेज प्रबंधक कमेटी सदस्यों के अलावा टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्यों ने प्रो. ज्योति नागपाल को विदाई दी और उनके द्वारा कॉलेज में दी गई सेवाओं को याद किया गया। कार्यक्रम में एमएम एजुकेशन सोसायटी के प्रधान राजीव बत्रा, महासचिव विनोद मेहता एडवोकेट, कोषाध्यक्ष कैलाश बत्रा, उपप्रधान अशोक तनेजा, वरिष्ठ सदस्य सतपाल अरोड़ा, प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास के अलावा स्टाफ सदस्य व पूर्व स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।
बेहतरीन सेवाओं के लिए कॉलेज प्रबंधन समिति उनकी आभारी
कॉलेज में प्रो. ज्योति नागपाल के परिवार को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान राजीव बत्रा ने कहा कि प्रो. ज्योति नागपाल ने अपने जीवन के 29 बहुमूल्य साल इस कॉलेज की सेवा में बितायें है। उनकी बेहतरीन सेवाओं के लिए कॉलेज प्रबंधन समिति उनकी आभारी है। बता दें कि प्रो. ज्योति नागपाल ने वर्ष 1995 में कॉलेज में अपनी सेवाएं शुरू की थी। सचिव विनोद मेहता, कोषाध्यक्ष कैलाश बत्रा व उपप्रधान अशोक तनेजा ने कहा कि किसी भी काम से लगाव होना बेहद जरूरी है।
प्रो. ज्योति नागपाल को बच्चों को शिक्षित करने से बेहद लगाव था, यही कारण है कि उनका परिणाम हर बार शानदार रहा है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास, प्रो. मिनाक्षी कोहली व डॉ. सुमंगला वशिष्ठ ने प्रो. ज्योति नागपाल द्वारा दी गए सेवाओं को सराहा और कहा कि वे एक बेहतर शिक्षक होने के साथ-साथ शानदार व्यक्तित्व की भी धनी है। सबको इनके कार्यों से सीख लेनी चाहिए।
प्रो. ज्योति नागपाल ने कॉलेज प्रबंधक समिति व स्टाफ सदस्यों का सहयोग के लिए आभार जताया। अंत में कॉलेज प्रबंधक समिति व स्टाफ सदस्यों द्वारा प्रो. ज्योति नागपाल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत स्टाफ सदस्य प्रो. कुशला आर्या, प्रो. मनोहर देवी रावल, प्रो. महेश मेहता, प्रो. आरके कौशिक, पवन रूखाया के अलावा प्रो. ज्योति नागपाल के परिवार से उनके परिवार से पति रविन्द्र नागपाल, पुत्र डॉ. भुवन नागपाल, पुत्रवधू, ज्योत्सना नागपाल, पुत्री डॉ. अनुराधा गर्ग, दामाद डॉ. आदित्य गर्ग, पुत्री डॉ. अनुपम कालरा, दामाद अनुज कालरा, ननद कंचन ग्रोवर व ननदोई अश्विनी ग्रोवर कार्यक्रम में पहुंचे।
इस अवसर पर कैप्टन देवेन्द्र गेरा, डॉ. सीमा शर्मा, डॉ. मीनाक्षी कोहली, प्रो. प्रतिभा मखीजा, डॉ. सुमंगला वशिष्ठ, डॉ. रोबिन आनंद, प्रो. विनोद, प्रो. रामगोपाल, प्रो. सुरेन्द्रपाल सिद्धू, डॉ. विजय गोयल, डॉ. तृप्ता मेहता, एसएस मल्होत्रा, डॉ. भारती शर्मा, संध्या अग्रवाल, अनु जिंदल सहित समस्त टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्यों ने भी प्रो. ज्योति नागपाल को विदाई दी और उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।
यह भी पढ़ें : Fatehabad News : किसान हितों को लेकर केन्द्रीय कृषिमंत्री का निर्णय सराहनीय : रोहताश पंघाल