Fatehabad News : नगर परिषद कार्यालय में प्रॉपर्टी आईडी संबंधी समस्याओं का मौके पर किया जा रहा समाधान

0
125
Fatehabad News : नगर परिषद कार्यालय में प्रॉपर्टी आईडी संबंधी समस्याओं का मौके पर किया जा रहा समाधान
स्थानीय नगर परिषद कार्यालय में समाधान शिविर के दौरान नागरिकों की समस्याएं सुनते नप ईओ सुरेंद्र कुमार।
  • बीडीपीओ कार्यालय में स्वामित्व योजना से संबंधित समस्याओं का त्वरित किया जाता है समाधान

सुरेश मेहरा | फतेहाबाद | उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग और पंचायती राज विभाग में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों के लिए नगर परिषद व नगरपालिका कार्यालय में तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बीडीपीओ कार्यालय में शिविर आयोजित कर त्वरित समाधान किया जा रहा है।

सोमवार को नगर परिषद में ईओ सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय नगर परिषद कार्यालय में प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित समस्याएं सुनी जा रही है। इस दौरान उन्होंने प्रॉपर्टी में नाम नहीं, नाम की गलती, प्रॉपर्टी में क्षेत्र का कम या ज्यादा दर्ज होना, प्रॉपर्टी टैक्स से संबंधित, नई पीपीपी आईडी बनाना, प्रॉपर्टी का पता ठीक करना, प्रॉपर्टी का हिस्सा करवाना तथा प्रॉपर्टी की लोकेशन ठीक करना आदि से संबंधित समस्याओं को सुना।

मौके पर समाधान होने वाली शिकायतों को त्वरित निपटाया जाता है और कुछ समस्याएं जिनमें कुछ समय लगता उन समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निपटाया दिया जाता है। सोमवार को कुल एक शिकायत आई जिसका मौके पर ही समाधान किया गया।

वहीं दूसरी ओर बीडीपीओ कार्यालय में संबंधित बीडीपीओ द्वारा ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका शीघ्र समाधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वामित्व योजना के लिए बीडीपीओ कार्यालय में 9 से 11 बजे तक विशेष समाधान शिविर आयोजित कर समस्याओं का समाधान किया जा रहा हैं। इस दौरान संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों सहित अनेक फरियादी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Loharu News : पौराणिक, वैज्ञानिक और ज्योतिषीय महत्व का पर्व है छठ पर्व