Fatehabad News : गांवों में जल चौपाल के दौरान सुनी जाएंगी पीने के पानी की समस्याएं : शर्मा चंद लाली

0
189
Problems of drinking water will be heard in villages during Jal Chaupal: Sharma Chand Lali
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी कार्यालय में कर्मचारियों की बैठक को संबोधित करते सलाहकार शर्मा चंद लाली।
(Fatehabad News) फतेहाबाद। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जल संरक्षण अभियान के तहत हर घर को स्वच्छ पानी सुनिश्चित करने के लिए जिले के हर गांव में जल चौपाल का आयोजन किया जाएगा। जल चौपाल में गांव के लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा और उन समस्याओं पर कार्य करते हुए जल संरक्षण अभियान की कार्य योजना ग्राम स्तर पर तैयार की जाएगी।
यह जानकारी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सलाहकार शर्मा चंद लाली ने विभाग के कार्यालय में आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चों को जल संरक्षण के बारे में मोटिवेट करके व गांव स्तर पर जल चौपाल का आयोजन करके स्कूली बच्चों व ग्रामीणों की मदद से विभाग जल संरक्षण का अभियान चलाएगा। वर्तमान में लगातार पीने के पानी की खपत बढ़ रही है और पीने के पानी की उपलब्धता लगातार घट रही है। आने वाले समय में पीने का पानी एक गंभीर समस्या बन सकती है, इसलिए आज आमजन को आगे आकर जल संरक्षण अभियान में भाग लेने की जरूरत है।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जिले के सभी शहरों में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा टीम बनाकर घर-घर सर्वे करवाया जा रहा है। इस दौरान जिसने भी पीने के पानी पर सर्विस स्टेशन, हरा चारा सब्जी लगा रखी है उनके कनेक्शन तुंरत प्रभाव से काटे जा रहे हैं। इसके साथ-साथ विभाग उनकी सूची भी तैयार कर रहा है जिनके बिल बकाया है उनको भी नोटिस दिया जाएगा। यदि फिर भी बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो उनके भी कनेक्शन काटे जाएंगे, ताकि जिले के हर घर को पीने का पानी मिल सके। इस दौरान खंड संयोजक शमशेर सिंह, मुकेश बंसल, रीटा रानी, नीलम रानी, ज्योति, उर्मिला, कुलदीप सिंह, संजीव कुमार, मीनू रानी, सुमन रानी, सतपाल कौर, अवतार सिंह आदि मौजूद रहे।