Fatehabad News : समाधान शिविर के माध्यम से किए जा रहा है समस्याओं का समाधान

0
119
Problems are being solved through Samadhan Camp
स्थानीय नगर परिषद कार्यालय में नागरिकों की समस्याएं सुनते नगरायुक्त संजय बिश्रोई।
  • समाधान शिविरों में सोमवार को आई कुल 16 शिकायतें

(Fatehabad News) फतेहाबाद। जिला प्रशासन द्वारा प्रति कार्य दिवस में शहरी स्थानीय निकाय व सभी खंडों के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों में नागरिकों की शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान किया जा रहा है। सरकार की इस महत्वपूर्ण पहल से नागरिकों के समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। सोमवार को समाधान शिविर में कुल 16 शिकायतों में से 6 शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया।

उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि समाधान शिविरों का आयोजन नगर परिषद/नगर पालिका सहित जिले के सभी ब्लॉक लेवल पर किया जा रहा है, जहां प्रतिदिन नागरिक अपनी समस्याओं और शिकायतों को लेकर पहुंच रहे हैं। शिविरों में अधिकारियों द्वारा तत्काल सुनवाई की जाती है और यथासंभव मौके पर ही समाधान प्रदान किया जाता है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि प्रशासन द्वारा आयोजित हो रहे समाधान शिविरों का भी फायदा उठाएं। सोमवार को जिले में आयोजित हुए शिविरों में कुल 16 समस्याएं दर्ज हुई।

इनमें से अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान करते हुए नागरिकों को राहत प्रदान की गई। शहरी स्थानीय निकाय विभाग के पास कुल 7 शिकायतें दर्ज हुई व ब्लॉक समिति में लगाए गए शिविरों में 9 नागरिक शिकायत लेकर पहुंचे। उपायुक्त ने बताया कि समाधान शिविर के माध्यम से नागरिकों की शिकायतों का निपटारा एक ही स्थान पर त्वरित व प्रभावी तरीके से हो रहा है।

समाधान शिविरों के माध्यम से जनता की समस्याओं को समझने और उन्हें हल करने में काफी मदद मिल रही है। समाधान शिविरों में जिन समस्याओं का समाधान तत्काल नहीं हो पाता है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभागों को सौंप दिया जाता है और तय समय सीमा के भीतर उनका समाधान सुनिश्चित किया जाता है।

 

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : जिला में अब तक 78 प्रतिशत मीट्रिक टन धान फसल का हुआ उठान