Fatehabad News : विशाल रूहानी सत्संग को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी ,चलाया सफाई अभियान

0
56
Fatehabad News : विशाल रूहानी सत्संग को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी , चलाया सफाई अभियान
Fatehabad News : विशाल रूहानी सत्संग को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी , चलाया सफाई अभियान

(Fatehabad News) रतिया। शहिनशाह रुहानी सत्संग दरबार खरकां के सौजन्य से अनाज मंडी रतिया में आगामी 2 मार्च को विशाल रुहानी सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। वार्षिक सत्संग कार्यक्रम को लेकर आज सेवादारों द्वारा सत्संग स्थल सहित अनाजमंडी में सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान में सैकड़ों सेवादारों ने भाग लेकर अपनी सेवा निभाई।

जमा कूड़ा कर्कट के ढेरों को उठाकर साफ सफाई करवाई गई

सेवादारों ने अनाजमंडी के फड़ों पर जमा कूड़ा कर्कट के ढेरों को उठाकर साफ सफाई करवाई गई। आयोजक कमेटी सचिव भीरा राम,हंसराज,वकील नथवान,रुप सिंह हड़ौली,बलवीर सिंह आदि सदस्यों ने बताया कि शहिनशाह रुहानी सत्संग दरबार खरकां के मुखी श्री गुरु दाता शहिनशाह जी श्रद्धालुओं को परम सुखदायी प्रवचन सुनाकर निहाल करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस दिन गुरू का अटूट लंगर चलाया जाएगा। रुहानी सत्संग को लेकर संगत द्वारा तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से श्रद्धालुओं को 2 मार्च को ज्यादा से ज्यादा संख्या में अनाज मंडी रतिया में पहुंच कर श्री गुरु दाता शहिनशाह के अनमोल,परम सुखदायी प्रवचन श्रवण कर जीवन को सफल बनाने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : ईवीएम व अन्य चुनाव सामग्री की सुरक्षा के लिए जिलाधीश ने लगाई धारा 163