Fatehabad News : राजकीय महिला कॉलेज भोडिया खेड़ा व रतिया में मतदाता जागरूकता के लिये पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

0
174
Poster making competition organized for voter awareness
स्वीप गतिविधियों के तहत आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेती कॉलेज की छात्राएं।
(Fatehabad News) फतेहाबाद। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनदीप कौर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन विधानसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूरी तरह कृतसंकल्प है। जिला प्रशासन विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने और अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करने में अहम भूमिका निभा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) गतिविधियों के तहत चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा व राजकीय महिला महाविद्यालय रतिया में पोस्टर मेकिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदाताओं को बढ़चढक़र मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनदीप कौर ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग व  जिला प्रशासन मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने और अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करने में अहम भूमिका निभा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से वाल पेंटिंग,होर्डिंग्स व प्रचार के विभिन्न माध्यमों के जरिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है, जोकि मतदाताओं को जागरूक करने में मददगार बन रही हैं। वहीं स्वीप गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण संस्थाओं, महिला एवं बाल विकास विभाग, रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिला में जगह-जगह मतदाता जागरूकता प्रचार सामग्री बैनर, होर्डिंग्स आदि लगाकर मतदाताओं को बढ़ चढक़र मतदान करने के लिए प्रेरित व जागरूक किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनेक गतिविधियों को संचालित किया गया है। जिला में विभिन्न प्रचार-सामग्री के माध्यम से आमजन को मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 की भी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने पात्र मतदाताओं से आगामी 5 अक्टूबर को बढ़ चढक़र मतदान का आह्वान किया।