Fatehabad News : पोलिंग पार्टियां आपसी समन्वय से सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाए चुनाव: आरओ प्रतीक हुड्डा

0
138
Polling parties should ensure successful completion of elections through mutual coordination: RO Prateek Hooda
  • विधानसभा चुनाव की फाइनल प्रशिक्षण के बाद बूथों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां
  • जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनदीप कौर ने किया पोलिंग पार्टी डिस्पैच केंद्र का निरीक्षण

(Fatehabad News) टोहाना। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने कहा कि विधानसभा आम चुनावों को शांतिपूर्वक व पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए पोलिंग पार्टियां आपसी समन्वय स्थापित करते हुए मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराएं। शुक्रवार को लघु सचिवालय परिसर में टोहाना विधानसभा क्षेत्र पोलिंग पार्टियों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए चुनाव सामग्री वितरण कर उन्हें निर्धारित बूथों के लिए रवाना किया।

पोलिंग पार्टी डिस्पैच केंद्र का निरीक्षण किया

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनदीप कौर व पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने विधानसभा चुनाव के लिए लघु सचिवालय परिसर टोहाना में बनाए गए पोलिंग पार्टी डिस्पैच केंद्र का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टियों को दिए जा रहे सामान की जानकारी लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा बैलेट पेपर से किए जा रहे मतदाता का भी जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।

टोहाना विधानसभा रिटर्निंग अधिकारी प्रतीक हुड्डा ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से सभी प्रकार की व्यवस्था पुख्ता की गई हैं। उन्होंने मतदान प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों व पोलिंग पार्टियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी पोलिंग पार्टिंयां मॉक पोल अवश्य करवाएं और निर्धारित समय पर मतदान प्रक्रिया प्रारंभ करवाएं। इसके साथ आयोग की गाइडलाइन व नियमों की अनुपालना को सुनिश्चित करते हुए पूरी मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाया जाए।

उन्होंने कहा कि निष्पक्ष तरीके से चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए सेक्टर सुपरवाइजर व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए यह जरूरी है कि अधिकारियों को चुनाव सम्बंधी प्रक्रिया के सभी पहलुओं की जानकारी हो।

233 बूथों पर प्रातः 7 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी

नोडल अधिकारी एबीपीओ संदीप जांगड़ा व मास्टर ट्रेनर विजय ने पोलिंग पार्टियों को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए 233 बूथों पर प्रातः 7 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जोकि सायं 6 बजे तक चलेगी। मतदान से पूर्व मॉक पोल होगा, जोकि संबंधित प्रत्याशियों के एजेंट की उपस्थिति में होगा। मॉक पोल के बाद एजेंटों के हस्ताक्षर उपरांत ही मतदान प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

उन्होंने सभी पोलिंग पार्टियों को उनके प्रत्येक कार्य और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान से संबंधित सभी फार्म को भरने के लिए विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस मौके पर तहसीलदार सन्नी दलाल, नायब तहसीलदार रोहित कौशिक, नायब तहसीलदार कुलां अंजू बाला, नायब तहसीलदार जाखल रसविन्द्र सिंह दुहन, बीडीपीओ किन्नी गुप्ता, बीईओ राम रत्न सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

 

 

ये भी पढ़ें : Fatehabad News : चुनावी प्रक्रिया में किसी प्रकार की समस्या आने पर दें कंट्रोल रूम में तुरंत सूचना