Fatehabad News : चुनाव प्रचार गतिविधियों के लिए अनुमति जरूर ले राजनीतिक दल: रिटर्निंग अधिकारी प्रतीक हुड्डा

0
112
Political parties must take permission for election campaign activities: Prateek Hooda
टोहाना। रिटर्निंग अधिकारी प्रतीक हुड्डा ने मंगलवार को आदर्श आचार संहिता पालन के लिए लघु सचिवालय स्थित उनके कार्यकाल में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि आदर्श आचार संहिता की पालना कर प्रशासन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, स्वच्छ व शन्तिपूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाने में पूर्ण सहयोग करें।

रिटर्निंग अधिकारी प्रतीक हुड्डा ने की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

रिटर्निंग अधिकारी प्रतीक हुड्डा ने बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों को आदर्श आचार संहिता की पालना करना अनिवार्य है और इसमें किसी प्रकार की उल्लंघना न हो। सभी राजनीतिक दलों द्वारा रैली या चुनावी जनसभा के आयोजन से पूर्व संबंधित रिटर्निंग अधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य है, साथ ही उन्होंने कहा कि अपने चुनाव प्रचार के दौरान सरकारी बिल्डिंग व वाहनों का प्रयोग नहीं किया जा सकता। किसी निजी प्रॉपर्टी पर झण्डा अथवा बैनर लगाने के लिए प्रॉपर्टी मालिक से लिखित में अनुमति प्राप्त करनी होगी।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में जनसभा/रैली के लिए निर्धारित किए गए स्थान पर ही अनुमति के चुनाव प्रचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार की अनुमति के लिए लघु सचिवालय प्रथम तल पर कमर नम्बर 22 में सिंगल विंडो सिस्टम बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी राजनीतिक दल को रोड़ शो करना है तो उसमे केवल 10 गाड़ियों का काफिला होना चाहिए अगर गाड़ी ज्यादा है तो 10 गाड़ियों के बाद दूसरे काफिले में 100 मीटर की दूरी होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए फ्लाइंग स्कॉड, एसएसटी व वीडियो सर्विलांस की टीमों का गठन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 5 सितंबर को चुनाव से संबंधित गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा तथा 12 सितंबर तक नामांकन किए जा सकेंगे। 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल व छंटनी की जाएगी जबकि 16 सितंबर को उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकेंगे। इसके उपरांत 1 अक्टूबर को मतदान होंगे तथा 4 अक्टूबर को मतगणना उपरांत नतीजे घोषित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूरी चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाया जाएगा। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।