Fatehabad News : विधानसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करवाने के लिए  पुलिस ने किये पुख्ता प्रबंध : पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी

0
137
Police made strong arrangements to conduct the Assembly elections 2024 in a free, fair and peaceful manner: Superintendent of Police Aastha Modi
एसपी आस्था मोदी
  • मतदाता निर्भीक होकर करें मतदान, फतेहाबाद पुलिस सहित 2200 जवानों को किया तैनात, अतिरिक्त अर्ध सैनिक बल की आठ कंपनियां भी तैनात

(Fatehabad New) फतेहाबाद। हरियाणा में 05 अक्टूबर को विधानसभा 2024 चुनाव है । चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करवाने के लिए पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस के मार्गदर्शन में फतेहाबाद पुलिस द्वारा सभी तैयारियां पुर्ण कर ली गई है। फतेहाबाद, रतिया व टोहाना विधानसभा क्षेत्र में कुल 708 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस जवान व अर्धसैनिक बल के भी जवान तैनात रहेंगे।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान हरियाणा पुलिस के करीब 2200 व अर्धसैनिक बल 08( हर एक कंपनी मे 90 जवान) कंपनी के जवान जिला भर में चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखेंगे। उन्होंने बताया की मतदान बूथों पर डयूटी संपन्न करवाने के लिए फतेहाबाद, रतिया व टोहाना विधानसभा क्षेत्र के कर्मचारी अधिकारी पोलिंग पार्टी सहित चुनाव सामग्री हासिल कर अपने अपने गंतव्य पर बसों के द्वारा रवाना होंगे। पुलिस अधीक्षक फतेहाबाद ने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए है कि चुनाव ड्यूटी को पूरी सतर्कता के साथ करें।

ई.वी.एम. मशीन वापस स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रूप से जमा नहीं हो जाती अपनी ड्यूटी को सतर्कता से करें

स्ट्रांग रूम से पोलिंग पार्टी के साथ उपलब्ध करवाए गए वाहनों में सुरक्षित तरीके से ई.वी.एम. मशीनों को बूथ तक लेकर जाएगे। जब तक ई.वी.एम. मशीन वापस स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रूप से जमा नहीं हो जाती अपनी ड्यूटी को सतर्कता से करें। डयूटी के दौरान सभी पुलिसकर्मी सरकारी वाहन का ही प्रयोग करेंगे। अपने निजी वाहन का प्रयोग नहीं करगें। अगर कोई ऐसा करेगा तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जावेगी। जिला फतेहाबाद क्षेत्र में फतेहाबाद, रतिया व टोहाना विधानसभा क्षेत्र आते है।

जिनमे फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में उप पुलिस अधीक्षक, फतेहाबाद कुलवंत सिंह एचपीएस, रतिया विधानसभा क्षेत्र मे उपपुलिस अधीक्षक, रतिया संजय कुमार एचपीएस व टोहाना विधानसभा क्षेत्र में उप पुलिस अधीक्षक, टोहाना शमशेर सिंह एचपीएस, उपपुलिस अधीक्षक भूना जगदीश चन्द्र एचपीएस विधानसभा चुनाव, नोडल अधिकारी तथा ओवरऑल इंचार्ज उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय जयपाल सिंह एचपीएस को नियुक्त किया गया है। इनमें 27 पेट्रोलिंग पार्टी, 10 स्टैटिक्स सर्विस टीम (एसएसटी), 24 फ्लाइंग स्क्वायड टीम तैनात की गई है। सभी पेट्रोलिंग पार्टी वाकी टॉकी सेट व हथियारों से लैस होगी। सभी पुलिस अधिकारी क्षेत्र जोनल मजिस्ट्रेट से तालमेल बनाकर रखेंगे।

रात के समय कर्मचारियों के ठहरने व खाने का समुचित प्रबंधन किया गया

पुलिस कर्मियों को हिदायत दी गई है. कि इस दौरान वह अधिकारियों से उचित तालमेल बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि पुलिस व होमगार्ड जवान बूथ पर अति सूझबूझ के साथ कर्तव्य पालन दौरान नम्र व्यवहार करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष मतदान संपन्न करवाए। पुलिस कर्मचारी पीठासीन अधिकारी द्वारा बुलाए जाने उपरांत ही बूथ के अंदर जांए, तथा बेवजह अंदर प्रवेश नहीं करें। बूथ के बाहर शांति कायम रखते हुए मतदान कर चुके व्यक्यिों को परिसर से बाहर चले जाने को कहें। रात के समय कर्मचारियों के ठहरने व खाने का समुचित प्रबंधन किया गया है, तथा कोई भी कर्मचारी रात के समय बूथ नहीं छोड़ेगा ओर न ही किसी के घर पर खाना खायेगा । खाने का प्रबंध प्रशासन द्वारा किया जायेगा इस दौरान उनकी समय-समय पर अधिकारियों के द्वारा चैकिंग की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 05 अक्टूबर की सुबह 5.00 बजे बूथों पर पुलिस कर्मचारी तैनात हो जाएंगे, जहां पर 6.00 बजे मॉक पोल तथा 7.00 बजे मतदान प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी, जबकि शाम 6.00 बजे तक चलेगी। 6.00 बजे के बाद चुनाव परिसर में किसी के प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी, परंतु 6.00 बजे तक मतदान के लिए लाईन में लग चुके मतदाताओं के मत का भुगतान करवाया जाएगा।

इस दौरान पुलिस लाईन फतेहाबाद में सभी कर्मचारियों के उनकी ड्यूटी पर हस्ताक्षर करवाए गए। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक फतेहाबाद कुलबन्त सिंह, उप पुलिस अधीक्षक रतिया संजय कुमार, उप पुलिस अधीक्षक टोहाना शमशेर सिंह, उप पुलिस अधीक्षक भूना जगदीश चन्द्र, उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय जयपाल सिंह व जिला के सभी एसएचओ, अर्ध सैनिक बल के जवान व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी वहां पर मौजूद रहे। थाना प्रबंधक व पेट्रोलिंग पार्टी रहे सचेत- थाना प्रबंधकों को आदेश दिए गये कि वे अपने-अपने क्षेत्र में निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार वाहनों की गहनता पूर्वक चेकिंग करें।

समुचित चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी हालत में किसी एसएचओ का मोबाइल फोन स्विच ऑफ ना रहे

उन्होंने सभी थाना प्रबंधकों को आदेश दिए है कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में वाहनों तथा चुनाव के दौरान बूथ परिसर के आसपास क्षेत्र पर निरंतर पैनी नजर रखे। वाहनों के अंदर लाठी, डंडे अथवा अन्य हथियार ना हो, तथा बूथ परिसर के आसपास अनावश्यक रुप से कोई वाहन खड़ा नहीं रहना चाहिए। गश्त पार्टी पोलिंग स्टेशन गेट के अंदर तथा बाहर अनावश्यक भीङ एकत्रित ना होने दे। समुचित चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी सुरत में किसी एसएचओ का मोबाइल फोन स्विच ऑफ ना रहे। आवश्यकता अनुसार मोबाईल फोन बैटरी को चार्ज रखे।

उन्होंने बताया 03 अक्तूबर को कंपेनिंग खत्म होने उपरांत राजनीतिक व्यक्ति डोर टू डोर प्रचार कर सकेंगे, इस दौरान आदर्श आचार संहिता की अनदेखी करते हुए निर्धारित सख्या से ज्यादा वाहन मिलने अथवा आर्दश आचार संहिता की उल्लंघना करने पर उनकी वीडियो रिकार्डिंग करते हुए उच्चाधिकारियों को प्रेषित करें, ताकी आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा सके। चुनाव के दौरान पुलिस द्वारा की गई प्रत्येक कार्यवाही का डेली डायरी रजिस्ट्र में इन्द्राज करने के आदेश दिए गये है।

दंगा रोधी यंत्रों से सुसज्जित रहे “पेट्रोलिंग पार्टी पुलिस की सभी पेट्रोलिंग पार्टियों को पुलिस अधीक्षक ने आदेश दिया कि डयू‌टी के दौरान वे समुचित दंगारोधी यंत्रों के साथ सुसज्जित रहें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना के समय सुरक्षित रहकर ड्युटी कर सकें। पैट्रोलिंग पार्टीयों को इस प्रकार व्यवस्थित किया गया है, कि कहीं से किसी मामूली घटना की सूचना मिलते ही चंद मिन्टो के अन्दर मौके पर पुलिस पहुंच जाएगी।

पेट्रोलिंग पार्टियां पोलिग स्टेशन गेट के अंदर तथा बाहर अनावश्यक भीड एकत्र ना होने दे। अफवाहों से बचें तथा पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की है कि वे अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों से सावधान रहे, इसी प्रकार थाना प्रबंधक भी किसी पोलिंग स्टेशन अथवा बूथ बारे किसी भ्रामित करने वाली सूचना बारे तुरंत क्षेत्र के मौजिज व्यक्ति से मोबाइल फोन की मार्फत संपर्क स्थापित करते हुए सत्यता जाने। पुलिस अधीक्षक ने आमजन को जागरुक करते हुए कहा है कि अफवाह फैलाने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

कुल बुथ : 708
पुलिस जवान : 2200 (पुलिस व होम गार्ड)
अर्धसैनिक बल :  08 कम्पनी( हर कम्पनी मे 90 जवान)
डी-एसपी- : 05,  निरीक्षक : – 17

 

 

ये भी पढ़ें : Jind News : जींद के नरवाना रोड मिस्त्री मार्केट ने किया विस चुनाव का बहिष्कार