Fatehabad News :पुलिस ने हेरोइन सहित बाइक सवार युवक को किया गिरफ्तार

0
154
Police arrested a bike rider with illegal Drug
(Fatehabad News) रतिया। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार चलाये जा रहे फतेहाबाद नशा मुक्त अभियान के तहत पुलिस ने हेरोइन तस्करी के आरोप में थाना सदर रतिया ने नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार युवक को गिरफ्तार किया है।
थाना सदर रतिया प्रभारी ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सदर रतिया के अंतर्गत आने वाली ब्राह्मणवाला पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई महावीर सिंह के नेतृत्व में नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने को लेकर गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि प्रेम सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी कुनाल नशीला पदार्थ लेकर मोटरसाइकिल पर एमपी सोत्तरसे चंदो कलां की तरफ से रंगोई नाला होते हुए गांव चंदो कलां आ रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने रंगोई नाले के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देरमें एक युवक एमपी सोत्तर की तरफ से मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसेरूकने का इशारा किया तो युवक घबरा गया और मोटरसाइकिल को वापस मोडक़र भागने की कोशिशकरने लगा। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम प्रेम सिंह बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 15.50ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जायेगा।