प्रदूषण मुक्त जिंदगी की नींव है पौधे: रणधीर डबास

0
384
Plants are the Foundation of Pollution Free Life: Randhir Dabas
Plants are the Foundation of Pollution Free Life: Randhir Dabas

रविंद्र, Fatehabad News:
सामाजिक संस्था जिंदगी की ओर से पर्यावरण संरक्षण को लेकर चलाई जा रही जिन्दगी की छांव मुहिम के तहत विभिन्न सामाजिक संगठनों ने ठाकर बस्ती, मॉडल टाउन आदि क्षेत्रों में पौधे रोपित किए।

मुहिम में सभी को करना चाहिए सहयोग

सामाजिक संगठनों में सेवा निवृत जिला पुलिस कर्मचारी एसोसिएशन प्रधान रणधीर डबास, उत्तराखंड सभा प्रधान भारत रावत, ब्रहमण सभा प्रतिनिधि एडवोकेट प्रशांत शर्मा, भाईचारा रेहड़ी यूनियन संयोजक सुभाष शर्मा, कार-टैक्सी यूनियन प्रधान रमेश नायक मुख्य रूप से शामिल रहे। जिन्दगी संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह ने मुहिम में सहयोग करने पर सभी संगठन पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए रणधीर डबास ने कहा कि पर्यावरण संतुलन लगातर बिगड़ रहा है। हालात इस कद्र खराब हो रहे हैं कि फतेहाबाद जैसे छोटे शहर में भी दिल्ली जैसा प्रदूषण महसूस किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बिगड़ते पर्यावरण की एक बहुत बड़ी वजह लगातार कटते वृक्ष भी है।

Fatehabad NewsFatehabad News

उन्होंने कहा यदि हमें अपनी भावी पीढ़ियों को प्रदूषण मुक्त जिन्दगी देनी है तो उसके लिए हर व्यक्ति को एक पौधा लगाकर उसके वृक्ष बनने तक उसके संरक्षण की जिम्मेदारी भी संभालनी होगी। उन्होंंने जिन्दगी संस्था की मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि यह काबिले तारीफ है कि संस्था लगातार शहर के साथ-साथ गांवों तक में टीमें बनाकर पौधा रोपण कर रही है। इस अवसर पर गुलशन रहेजा, सरदार बलजीत सिंह माजरा, एडवोकेट पवन सेठी, रोशन सेठी, विकास गावड़ी, मुकेश भदरेचा, सिमरनजीत गिल, अनिल चैधरी, प्रवीन शर्मा, जोगा सिंह सहित जिन्दगी संस्था के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।