Fatehabad News : आओ मिलकर पेड़ लगाए मुहिम के तहत नागरिक अस्पताल में किया गया पौधारोपण 

0
131
Plantation was done in the Civil Hospital under the campaign Let's plant trees together
आओ मिलकर पेड़ लगाए मुहिम के तहत नागरिक अस्पताल, फतेहाबाद परिसर में पौधारोपण करती नप उप प्रधान सविता टुटेजा व अन्य स्कूली बच्चे।
(Fatehabad News )  फतेहाबाद। आओ मिलकर पेड़ लगाए मुहिम के अंतर्गत नगर परिषद फतेहाबाद द्वारा जिला नगर आयुक्त संजय बिश्नोई के आदेशनुसार शनिवार को एसबीपी डीएवी सैन्च्युरी पब्लिक स्कूल, उद्यान एनजीओ टीम के सहयोग से नागरिक अस्पताल फतेहाबाद में पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस अभियान दौरान करीब 100 पौधे नागरिक अस्पताल फतेहाबाद में लगाए गए।
इस मौके पर नगर परिषद उप-प्रधान सविता टूटेजा ने विशेष तौर पर पहुंचकर सर्वप्रथम पौधारोपण किया और कहा कि पर्यावरण को बचाना हर व्यक्ति का कर्त्तव्य है। पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए हम सभी को पौधे लगाने चाहिए क्योंकि पर्यावरण पर ही मानव और जीव-जंतुओं का जीवन आधारित है।
इस मौके पर एसबीपी डीएवी सैन्च्युरी पब्लिक स्कूल की एनएसएस शाखा के बच्चों, यूनियन बैंक से साहिल व पंजाब नैशनल बैंक मैनेजर अंशुल भारद्वाज ने भी पौधारोपण में विशेष रूचि दिखाई। इस दौरान नगर परिषद द्वारा सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओं की मुहिम के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद उप-प्रधान सविता टूटेजा, डीएवी स्कूल का स्टाफ, बच्चे, नागरिक अस्पताल फतेहाबाद के सुपरवाइजर सत्यप्रकाश, मुख्य सफाई निरीक्षक अनूप धूडिया, जेई राजेश भाम्भू, स्वच्छ भारत मिशन से कुमार सौरभ, उद्यान एनजीओ से हर्ष, नगर परिषद सफाई निरीक्षक महेश कुमार, राहुल कुमार, देवेन्द्र मदान, पवन कुमार सहित सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।