नदी में मिला पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय का शव, शरीर पर थी चोट

0
303
Fatehabad News Pizza Delivery Boy's Body Found in River
Fatehabad News Pizza Delivery Boy's Body Found in River

आज समाज डिजिटल, Fatehabad News: हरियाणा के फतेहाबाज जिले में कल शाम से लापता 15 वर्षीय पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय का शव घग्गर नदी में मिला। परिजनों का कहना बदमाशों के द्वारा लवप्रीत की हत्या कर शव नहर में फेंका गया है। परिजनो के बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है। परिजनों का आरोप है कि अज्ञात बदमाशों के द्वारा पहले लवप्रीत के साथ मारपीट की गई और उसकी बुरी तरह पिटाई करने के बाद उसके शव को घग्गर नदी में फेंक दिया गया।

Fatehabad News Pizza Delivery Boy's Body Found in River
Fatehabad News Pizza Delivery Boy’s Body Found in River

25 फुट की गहराई में मिला शव

Fatehabad News Pizza Delivery Boy's Body Found in River
Fatehabad News Pizza Delivery Boy’s Body Found in River

शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। बता दें कि रतिया के वार्ड नंबर-4 से कल सांय से लापता जागर सिंह मजहबी के 15 वर्षीय बेटे लवप्रीत सिंह उर्फ पिंकू का शव आज गुमटसर गुरुद्वारे के पास घग्गर नदी से बरामद हो गया है। गोताखोरों ने नदी में 25 फुट की गहराई मे जाकर उसका शव निकाला। शव के सिर व मुंह पर चोटों के निशान हैं। जिससे स्पष्ट लगता है कि लवप्रीत पर हमला कर उसे घग्गर में फैंका गया है। लवप्रीत शिकागो पिज्जा नामक रेस्टोरेंट में पिज्जा डिलीवरी का काम करता था।