Fatehabad News : अग्निवीर सामान्य प्रवेश परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता एवं मापदंड परीक्षा 20 अगस्त से 28 अगस्त तक आयोजित

0
92
Physical Efficiency and Measurement Test of Agniveer candidates will be held from 20th August to 28th August
फतेहाबाद।  सेना भर्ती कार्यालय, हिसार द्वारा अग्निवीर सामान्य प्रवेश परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता एवं मापदंड परीक्षा 20 अगस्त से 28 अगस्त तक आयोजित की जाएगी।  शारीरिक दक्षता और मापदंड परीक्षा के तहत उम्मीदवारों को 5 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी, इसके लिए कुल 60 अंक निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा 10 पुल अप करने होंगे और इसके लिए 40 अंक निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों को 9 फीट लंबी कूद और जिग जैग बैलेंस टेस्ट भी पास करना होगा। 1.6 किलोमीटर की दौड़ को न्यूनतम 5 मिनट 45  सेकंड में पास करने वाले उम्मीदवारों को ही भर्ती रैली के अगले चरण के लिए चुना जाएगा।
सेना भर्ती कार्यालय, हिसार द्वारा भारतीय सेना से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसे सभी उम्मीदवार जो ऑनलाइन परीक्षा में सफल हुए है उन्हें अपने साथ सिविल दस्तावेजों को वेरिफिकेशन के लिए साथ में लाने होंगे जैसे 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र (ऑनलाइन),  डोमिसाइल प्रमाण पत्र (ऑनलाइन), ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र (पुलिस वेरिफिकेशन) तथा एनसीसी, खेल प्रमाण पत्र और सेना से संबंधित प्रमाण पत्र शामिल है। उसके अलाव उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को भी जरुर चेक कर ले। इसकी सूचना लिखित परीक्षा से सफल हुए उम्मीदवारों के मोबाइल पर एसएमएस व उनके पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेज दी गई है।