- डीएससी वर्गीकरण लागू करने पर धानक समाज ने मनाई खुशी, लड्डू बांटकर सीएम व पूर्व सांसद का जताया आभार
(Fatehabad News) फतेहाबाद। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा दूसरी बार प्रदेश की बागडोर संभालते ही अनुसूचित जाति में आरक्षण वर्गीकरण को लागू करने का लिए गए ऐतिहासिक फैसले से समाज में खुशी की लहर है। डीएससी आरक्षण वर्गीकरण लागू करने पर धानक सभा फतेहाबाद द्वारा सोमवार को फतेहाबाद में लड्डू बांटकर खुशी मनाई गई और इस फैसले को लागू करने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और इस वर्गीकरण के लिए समाज की आवाज उठा रही पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल का आभार जताया।
समाज के लोगों के बीच पहुंची पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने भी समाज के लोगों के साथ इस खुशी को सांझा किया और समाज को बधाई दी। पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने धानक समाज के लोगों से इस वर्गीकरण का लाभ उठाने का आह्वान करते हुए कहा कि समाज के लोग अपने बच्चों को शिक्षित अवश्य करें ताकि आगे चलकर वह समाज के विकास में अपना योगदान दे सके। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के फैसले से वंचित वर्ग की जातियों को उनके समुचित अधिकार मिल पाएंगे। मॉडल टाऊन स्थित कबीर धर्मशाला में समाज के काफी संख्या में लोग इकट्ठा हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धानक समाज के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश वोहरा सूबेदार, सीताराम धारनियां, बीडीपीओ ओमप्रकाश कायत, सुंदर सिंह आदि ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में लंबे समय से अनुसूचित जाति के वंचित वर्ग (डीएससी) की लंबे समय से चली आ रही अलग वर्गीकरण मांग को प्रदेश की भाजपा सरकार ने पूरा करते हुए लागू कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अनुसार मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कार्यभार संभालते ही यह फैसला लागू कर वंचित समाज को उनके अधिकार देने का काम किया है।
इस फैसले से डीएससी समाज से संबंधित 34 जातियों के समूह को 10 प्रतिशत अलग से कोटा मिलेगा, जिससे समाज के लोगों का जीवन स्तर ऊंचा होगा और वे भी देश के विकास में अपना योगदान दे पाएंगे। समाज के लोगों ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में अनुसूचित जाति को कुल 20 प्रतिशत आरक्षण था, लेकिन इसका अधिकतर लाभ अनुसूचित जाति वर्ग-बी के लोग उठाते रहे है। अनुसूचित वर्ग-ए में शामिल 34 जातियों के समूह को अब तक सिर्फ उच्च शिक्षा में ही अलग से 10 प्रतिशत आरक्षण मिलता था।
अब वह मुख्यमंत्री ने अपनी घोषणा अनुसार सरकारी नौकरी में भी लागू कर दिया है। इससे लंबे समय से वंचित यह वर्ग सरकारी नौकरियों में जाकर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठा पाएगा। इस अवसर पर परमजीत खटक, सुरेश बावल, रामलाल दौलतपुर, मोती लाल गुज्जर कुकडांवाली, इन्द्राज सरपंच खजूरी, किरत सिंह डाबला, सुभाष इंदौरा भोडिय़ा, गंगाराम, रमेश भारती सरपंच धारनिया, मोहन लाल भारती, बंसीलाल, चन्द्रभान, प्रेम भिरड़ाना, काशीराम भूथन सहित समाज के सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Fatehabad News : समाधान शिविर में नगर परिषद ने सुनी लोगों की समस्याएं