(Fatehabad News) नगर पालिका क्षेत्र के पुराना थाना के पास संचालित एक दूध डेयरी से वहा रह रहे आम लोगों को न केवल परेशानी हो रही है, बल्कि गंदगी व दुर्गंध के कारण स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य भी जोखिम में है। इसके बावजूद नगर पालिका और खाद्य सुरक्षा अधिकारी इसे रिहायशी इलाके से हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इसे लेकर उक्त दूध डेयरी के आसपास रह रहे लोगों द्वारा अब इसकी शिकायत राज्य के मुख्यमंत्री सहित स्वास्थ्य मंत्री व उच्च प्रशासन को भेजकर दूध डेयरी को रिहायशी क्षेत्र से बंद करने की मांग की है। दूध डेयरी के आसपास रह रहे लोगों द्वारा शिकायत पत्र में बताया है कि जाखल मंडी में नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत पुराना थाना के पास एक दूध की डेयरी पिछले लंबे समय से संचालित हो रही है।
टीम की जांच में डेयरी पर घटिया दुग्ध उत्पाद होने की पुष्टि हुई थी
लोगों का आरोप है कि उक्त डेयरी संचालक द्वारा घटिया किस्म की दुग्ध सामग्री तैयार कर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त दुग्ध डेयरी पर बीते समय मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की टीम द्वारा छापेमार कार्यवाही की गई थी। उस दौरान टीम की जांच में डेयरी पर घटिया दुग्ध उत्पाद होने की पुष्टि हुई थी। उस वक्त अधिकारियों द्वारा मौके पर काफी मात्रा में दुग्ध सामग्री नष्ट भी करवाई गई थी। नगर वासी बनी सिंह, मुकेश, विजय, प्रिंस, अशोक कुमार, भोला राम सहित अन्य आदि ने रोष प्रकट करते हुए बताया कि शहर में पुराना थाना के नजदीक संचालित रामलाल डेयरी के संचालक द्वारा पहले एक दुकान में दुग्ध डेयरी का कारोबार किया जा रहा था, लेकिन अब डेयरी संचालक द्वारा इस व्यवसाय के लिए एक और दुकान स्थापित कर ली गई है। डेयरी संचालक द्वारा दूध गर्म करने के लिए दुकान में ही भट्ठी लगा रखी है। जब दूध गर्म होता है तो आसपास के माहौल में धुआं भर जाता है। इसके अलावा डेयरी से केमिकल युक्त पानी सड़क, नालियों में फैला दिया जाता है, जिसकी बदबू से आसपास रहने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। लोगों ने कहा कि डेयरी पर उपयोग होने वाले केमिकल, तेजाब और अन्य पदार्थों के वातावरण में फैलने से लोगों को कई तरह की बीमारियां हो रही हैं अथवा बड़ी बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। लोगों द्वारा शिकायत पत्र में मांग की गई है कि उक्त डेयरी संचालक पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाए अथवा इस डेयरी को यहां से बंद कर शहर की सीमा से बाहर शिफ्ट किया जाए, ताकि लोगों को राहत की सांस मिल सके।
इन्होने की जांच, भेजी रिपोर्ट
बता दे की शुक्रवार को महोला वासियों ने इसकी एक शिकायत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाखल में अधिकारियों को दी तो उन्होंने मौका पर इसकी जाँच करने के लिए टीम को भेजा और मौका रिपोर्ट भी तैयार की गई, इस दौरान वहा पर रोष जता रहे लोगों ने विभाग ने जल्द कार्यवाही की मांग करते हुए इस डायरी को बंद करवाने के लिए अधिकारियों को अनुरोध किया। इस टीम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तरफ से डॉ राजेश क्रांति, अशोक कुमार, अवतार सिंह मौजूद रहे।
क्या कहते है स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी
आमजन की मांग के अनुसार उक्त दूध डेयरी का निरीक्षण किया गया था, जिसके बाद डायरी में पाए गए समान को लेकर जो भी स्थिति की रिपोर्ट थी उसे जिला के अधिकारियों को कार्यवाही के लिए लिख दिया है, लोगों की मांग के अनुसार यह डायरी का निरीक्षण किया गया था। डॉ राजेश क्रांति, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाखल
क्या कहते हैं अधिकारी
शहर में मिलावट काम हो रहा है तो हम समय समय पर जांच कर कार्रवाई करते हैं। भविष्य में भी हमारी कार्यवाही जारी रहेगी। रहीं बात डेयरी को बाहर शिफ्ट करने की तो ये कार्य नगरपालिका का है।
आजाद सिंह, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी फतेहाबाद