Fatehabad News : फतेहाबाद/ सिरसा। बसों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर रोडवेज प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। प्रतिदिन टोहाना बस फ्लाइंग वह एक फतेहाबाद बस फ्लाइंग इसके अलावा यातायात प्रबंधक फ्लाइंग व महाप्रबंधक स्वयं भी गाड़ियों का निरीक्षण करते रहते हैं कई बार हेड ऑफिस का उड़न दस्ता निरीक्षण करते हैं उनका लक्ष्य एक ही है की फतेहाबाद व सिरसा डिपो की बसें सबसे ज्यादा इनकम करें वह जो यात्री प्रतिदिन बिना टिकट चलते हैं उन पर शिकंजा कसा जा रहा है ।
जिले में नहीं कभी तो जिले से बाहर भी बसों का निरीक्षण किया जाता है समय-समय पर जिले के विभिन्न रूटों पर चलने वाली रोडवेज बसों में बिना टिकट यात्रा करने वालों को पकड़ने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन की ओर से बसों में बिना टिकट यात्रा करने वालों यात्रियों को पकड़ने के लिए कुल चार फ्लांइग टीमें बनाई गई हैं।
फरवरी माह में करीब 379 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा
फतेहाबाद डिपो ने जिले के रतिया, टोहाना, भूना, हिसार, सिरसा व भट्टू रूट पर जाने वाली बसों की चेकिंग के दौरान बीते फरवरी माह में करीब 379 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा है। जिसका जुर्माना 1,38350 का राजस्व प्राप्त हुआ जबकि तीन परिचालक गबन करते हुए पकड़े गए हरियाणा राज्य परिवहन के महाप्रबंधक अजय दलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
सिरसा एवं फतेहाबाद के महाप्रबंधक अजय दलाल ने बताया कि डिपो सिरसा में बिना टिकट यात्री 251 फरवरी माह में पकड़े गए जिन से जुर्माना राशी 89500 वसूल किए गए जो कि महां प्रबंधक अजय दलाल ने बताया कि लगभग आधा दर्जन के करीब गबन करते हुए परिचालक पाए गए जिन पर विभागीय कार्रवाई की हुई है।
बिना टिकट यात्रा करने पर 10 गुणा जुर्माना का प्रावधान
महाप्रबंधक ने बताया कि तीन परिचालक मौके पर गबन करते हुए पकड़े गए जिन पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है रोडवेज महाप्रबंधक में बताया कि बिना टिकट यात्रा करने पर 10 गुणा जुर्माना का प्रावधान हरियाणा राज्य परिवहन के अनुसार, अगर कोई भी नागरिक बस में बिना टिकट यात्रा करता है, तो उससे 10 गुणा राशि वसूलने का प्रावधान है। महाप्रबंधक अजय दलाल ने बताया कि रोडवेज की गाइड लाइन के अनुसार यात्री से कम से कम 500 रुपये या किराये का 10 गुना जुर्माना वसूला जा सकता है।
यह भी पढ़ें : Weather Update : किन इलाकों में बारिश होने की संभावना, आंधी-तूफान की चेतावनी जारी