• एडीसी ने महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा के लिए ली कमेटी सदस्यों की बैठक, दिए निर्देश
  • जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 21 व 22 नवंबर को, आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर
  • 15 से 29 वर्ष की आयु का कोई भी युवा कर सकता है भागीदारी

(Fatehabad News) फतेहाबाद। अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी की अध्यक्षता में जिला युवा महोत्सव 2024 के आयोजन के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। एडीसीने जिला स्तरीय युवा महोत्सव के आयोजन के संबंध में आयोजन समिति के सदस्यों को सभी प्रकार की तैयारियां व प्रबंध समय रहते पूर्ण करने बारे निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में अधिक से अधिक बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव में प्रतियोगिताओं के साथ-साथ विज्ञान मेला भी आयोजित किया जाएगा।

युवाओं के लिए नौ प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी

बैठक में एडीसी ने कहा कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की ये अच्छी पहल से जिला युवा महोत्सव 2024 का आयोजन जिला में 21 व 22नवंबर को राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिय़ा खेड़ा के सभागार में किया जा रहा है जिसमें 15 से 29 वर्ष तक की आयु वर्ग के युवाओं के लिए नौ प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इस युवा महोत्सव में भाग लेने वाले युवाओं का हरियाणा डोमेसाइल होना जरूरी है। इन प्रतियोगिताओं में भागीदारी करने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित की गई है।

आवेदन जिला स्थित किसी भी नजदीकी राजकीय आईटीआई में किया जा सकता है। इन प्रतियोगिताओं में शिक्षण संस्थानों में पढऩे वाले युवाओं के अलावा न पढऩे वाले युवा भी भाग ले सकते हैं। इस युवा महोत्सव में लोक नृत्य (ग्रुप), लोक नृत्य (एकल), लोक गीत (ग्रुप), लोक गीत (एकल), कहानी लेखन, कविता, पेंटिंग, भाषण प्रतियोगिता व फोटोग्राफी सहित कुल 9 प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इस युवा महोत्सव के आयोजन के संबंध में स्कूलों, कॉलेजों, आईटीआई सहित अन्य युवाओं को भी पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई जाए, ताकि अधिक से अधिक युवा इसमें प्रतिभागी बन सकें।

जिला युवा समन्वयक अधिकारी एवं प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने बताया कि विज्ञान मेले का विषय विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नवाचार है। यह मेला राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषदों के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। जिले के युवा अपने वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकीय नवाचारों को प्रदर्शित करते हुए इस मेले में भाग लेगे। विज्ञान मेले में प्रतियोगिताएं व्यक्तिगत और समूह दोनों श्रेणियों में आयोजित की जाएंगी। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी व कमेटी सदस्य मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : समाधान शिविर में कुल आठ शिकायतें हुई प्राप्त