- राज्य स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन जिला रोजगार अधिकारी ने किया शुभारंभ
(Fatehabad News) फतेहाबाद। जिला बाल कल्याण परिषद की अध्यक्ष एवं उपायुक्त मनदीप कौर के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय बाल दिवस-2024 प्रतियोगिताओं का जिला स्तर पर 22 अक्टूबर तक आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन बाल भवन में एकल नृत्य के द्वितीय व तृतीय ग्रुप, देशभक्ति ग्रुपगान द्वितीय व तृतीय ग्रुप, स्कैचिंग ऑन द स्पाट, क्ले मॉडलिंग इत्यादि का विभिन्न ग्रुपों में सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों हेतु आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में 25 स्कूलों के लगभग 450 बच्चों ने बढ़ चढक़र भाग लिया।
तीसरे दिन की प्रतियोगिताओं का जिला रोजगार अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने शुभारंभ कर बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों का स्थान इन प्रतियोगिताओं में नहीं आता है वे और अधिक तैयारी के साथ आगे आये ताकि अपनी प्रतिभा को निखारा जा सके। जिला बाल कल्याण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि तीसरे दिन की प्रतियोगिताओं में एकल नृत्य द्वितीय ग्रुप में मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल भट्टू कलां से प्रांजल व तृतीय ग्रुप में गांधी विद्या मंदिर स्कूल फतेहाबाद से चंचल रानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
द्वितीय व तृतीय देशभक्ति ग्रुपगान में एसबीपी डीएवी स्कूल फतेहाबाद की टीम प्रथम रही, स्कैचिंग ऑन द स्पाट में सिटी सीनियर सैकेंडरी स्कूल भिरड़ाना से साक्षी व क्ले मॉडलिंग में एसबीपी डीएवी स्कूल फतेहाबाद से आकर्श ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर हरबंस लाल सेठी, ईश्वर देवी सेठी, अमर मोंगा, ललीता रानी, शकुंतला, रवि कांत, जतिन आहुजा, भूपेंद्र, सावन कुमार आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Fatehabad News : नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को समझाया जल संरक्षण का महत्व