(Fatehabad News) फतेहाबाद। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की ओर से अमृत 2.0 योजना के तहत फतेहाबाद शहर के मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जल संरक्षण विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सीता राम ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में उपमंडल अभियंता सतपाल रोज तथा जिला सलाहकार शर्मा चदं लाली ने की। कार्यक्रम का संचालन बीआरसी मदन सैनी, राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा छठी से 12वीं तक के पचास छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान सभी विद्यार्थियों ने सुंदर-सुंदर रंगों द्वारा जल संरक्षण पर अलग-अलग संदेश देते हुए सुंदर-सुंदर चित्र बनाए। प्रतियोगिता में भावना ने प्रथम, नेहा ने द्वितीय तथा विकास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पहले तीन स्थानों पर रहे प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र के साथ शील्ड प्रदान की गई व अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए।

प्राचार्य सीता राम ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि जिस तरह जल बिना मछली का जीवन असंभव है, उसी तरह जल बिना मनुष्य का जीवन भी असंभव है। अगर जल नहीं होगा, तो धरती पर पेड़-पौधे भी नहीं होंगे। धरती पर हर प्रकार का जीवन जल पर ही निर्भर करता है। इस अवसर पर अध्यापक मिनल, मनीषा, सीमा, धर्मवीर सहित विद्यालय के विद्यार्थी व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : स्थानीय बाल भवन में हुआ बाल दिवस 2024 की प्रतियोगिताओं का सफल समापन