Fatehabad News : आजादी के लिए हमारे वीरों ने दी अनेक कुर्बानियां : रणजीत सिंह

0
64
Our heroes made many sacrifices for freedom: Ranjit Singh
स्थानीय पुलिस लाइन में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करते मुख्यातिथि बिजली मंत्री रणजीत सिंह।
(Fatehabad News) फतेहाबाद। स्थानीय पुलिस लाइन में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। परेड का नेतृत्व डीएसपी संजय बिश्रोई किया। इससे पहले मुख्यातिथि बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने लघु सचिवालय के समीप स्थित शहीदी स्मारक पर अमर वीर शहीदों को पुष्प अर्पित करके श्रृद्धांजलि दी।

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी

जिला स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि आज हम अमर वीर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए आजादी का पर्व मना रहे हैं। हम लोग गुलामी के अंधेरे से निकलकर आजादी के उजाले में आए है। आजादी प्राप्त करने के लिए हमारे वीरों ने अनेक कुर्बानियां दी, जिनकी बदौलत आज हम स्वतंत्र भारत में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हर भारतवासी आजादी का पर्व मना रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं, आजादी के आंदोलन की सबसे पहली चिंगारी 1857 में हरियाणा के अंबाला से जली थी। उस चिंगारी ने आगे चलकर ऐसा जन-आंदोलन खड़ा किया, जिसके बलबूते हम सन् 1947 में अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने में कामयाब रहे। इस आंदोलन के बलिदानियों की देशभक्ति से हमारी युवा पीढिय़ां प्रेरणा हासिल करें, इसके लिए सरकार अंबाला छावनी में आजादी की पहली लड़ाई के शहीदों को समर्पित एक शहीदी स्मारक बना रही है।

स्थानीय पुलिस लाइन में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस, सुखदेव, भगत सिंह, राजगुरु जैसे असंख्य वीरों ने देश की आजादी के लिए लड़ाइयां लड़ी और हमें स्वतंत भारत में रहने का माहौल दिया। उन्होंने वीर सपूतों को नमन करते हुए कहा कि देश आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूती से आगे बढ़ रहा है। हर क्षेत्र में हम आगे बढ़ रहे हैं। सरकार अंत्योदय की भावना पर काम करते हुए सबका साथ-सबका विकास नारे को चरितार्थ कर रही है। आज गरीबों को गैस सिलेंडर मिल रहा है। गरीबों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में हरियाणा तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ा है। हरियाणा राज्य पहली बार बिजली के क्षेत्र में प्रोफिट में आया है। बिजली की चारों कंपनियां आज मुनाफा कमा रही है। हरियाणा प्रदेश छोटी आबादी होते हुए भी देश की तरक्की में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहा है। हरियाणा देश के 37 प्रतिशत ट्रेक्टर उत्पादन करता है। क्रेन उत्पादन में हरियाणा का 53 प्रतिशत हिस्सा है। कार निर्माण में 51 प्रतिशत और मोटर साइकिल निर्माण में 60 प्रतिशत हिस्सा देकर हरियाणा तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है।
कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि हम खेलों में भी अव्वल दर्जे पर है। हमारे खिलाडिय़ों ने देश व प्रदेश का मान बढ़ाने का काम किया है। 2 प्रतिशत आबादी वाला हरियाणा आज खेलों में नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। अभी हाल ही में संपन्न हुए ओलंपिक खेलों में छह में से पांच मेडल हरियाणा के खिलाडिय़ों ने जीते हैं। हरियाणा की बेटी ने एक ही प्रतियोगिता में दो मेडल प्राप्त करके नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हरियाणा आज एक मजबूत नेतृत्व दे रहा है। पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है जो पहली बार ही किसी सरकार ने दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों को एमएसपी का फायदा मिले, इसके लिए प्रदेश की सरकार सभी फसलों को एमएसपी पर खरीद कर रही है। सूखा ग्रस्त क्षेत्र होने पर किसानों को प्रदेश सरकार द्वारा दो हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि देने का फैसला प्रदेश सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा मुआवजा देने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। उन्होंने कहा कि एनसीआर क्षेत्र में होने के कारण हरियाणा ने विकास में नये कीर्तिमान को छूआ है।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है और सभी वर्गों को साथ लेकर उनके उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं को क्रियांवित कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में जनसेवा और जनता के बीच न केवल बेहतर व्यवस्था बनाने का काम किया गया है, बल्कि ऐसी व्यवस्था देने का प्रयास किया गया है, जिसमें जन-जन की योजनाओं और सेवाओं का सरल तरीके से लाभ प्राप्त हो। देश की आजादी से लेकर लंबे समय तक गरीब कल्याण की बातें तो की जाती रही, लेकिन उनका लाभ पात्र व्यक्तियों तक नहीं पहुंच पाया। पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय दर्शन के अनुरूप प्रदेश के सभी परिवारों का पहचान पत्र बनाया गया, जिससे पात्र परिवारों की पहचान कर योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह ने स्वतंत्रता सेनानियों, उनके आश्रितों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होंने जिला के उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, मेधावी विद्यार्थियों तथा खिलाडिय़ों को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। कैबिनेट मंत्री ने जिला स्तरीय समारोह में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए दो लाख रुपये की भी घोषणा की। कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से डीसी मनदीप कौर व अन्य अधिकारियों ने मुख्यातिथि बिजली मंत्री रणजीत सिंह को स्मृति चिह्न भेटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बिजली मंत्री सहित डीसी, एसपी व अन्य अधिकारियों ने पुलिस लाइन प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण किया। जिला स्तरीय समारोह के दौरान विभिन्न स्कूली बच्चों ने पीटी, डंबल व लेजियम की शानदार प्रस्तुति दी, वहीं देशभक्ति से ओतप्रोत व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। परेड के दौरान पुलिस विभाग की पुरुष पुलिस टुकड़ी ने प्रथम स्थान, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, फतेहाबाद की एनसीसी बॉयज/कन्या जूनियर ने द्वितीय तथा राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहाबाद के स्काउट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर डीसी मनदीप कौर, सेशन जज दीपक अग्रवाल, एसपी आस्था मोदी, एडीसी राहुल मोदी, सीजेएम राजीव, गायत्री देवी, डीएमसी संजय बिश्रोई, सीटीएम कैप्टन परमेश सिंह, मिस्टर एंड मिसेज जसविंद्र, एसडीएम राजेश कुमार, एसई ओपी बिश्रोई, बार एसोसिएशन के प्रधान प्रदीप बेनीवाल, अजब सिंह गिल्लांखेड़ा, मुनीष मेहता, नगर परिषद उपाध्यक्ष सविता टूटेजा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा, प्रवीण जोड़ा, राधेश्याम नारंग, गुरबख्श मोंगा, रामराज मेहता, नरेश सरदाना, रणजीत ओढ, अनिल गर्ग, निलांशी शर्मा, डीईओ संगीता बिश्रोई सहित बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।