(Fatehabad News) फतेहाबाद। बस्ता रहित दिवस कार्यक्रम के तहत पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, खारा खेड़ी विद्यालय के कक्षा 6वीं और 7वीं के विद्यार्थियों को सामाजिक विज्ञान की खुली प्रयोगशाला का भम्रण व कला (हस्तशिल्प) विषय में कागज के द्वारा विभिन्न आकृतियों की कटिंग करके सुन्दर-सुन्दर रचनाओं का निर्माण करवाया गया।
प्रयोगशाला में निर्मित किए गए विभिन्न मॉडलों के बारे में शिक्षण-अधिगम करवाया गया
विद्यार्थियों ने इस गतिविधि को बहुत ही ध्यान से समझा और विषय से संबंधित जिज्ञासाओं को संतुष्ट करते हुए बस्तारहित शिक्षण का एक नया अनुभव प्राप्त किया। सामाजिक विज्ञान की बस्ता रहित गतिविधि में विद्यार्थियों को सामाजिक विज्ञान की खुली प्रयोगशाला में निर्मित किए गए विभिन्न मॉडलों के बारे में शिक्षण-अधिगम करवाया गया। सामाजिक विज्ञान के शिक्षक मुकेश ने विद्यार्थियों को विषय से संबंधित विभिन्न मॉडल्स के माध्यम से सामाजिक विज्ञान विषय की विस्तृत जानकारी दी गई।
इस गतिविधि में विद्यार्थियों ने भारत का भौतिक मानचित्र, विश्व के महासागर और महाद्वीप, रेलवे की विभिन्न रेललाइन, जलियांवाला बाग का शहीदी कुंआ और गोलियों के निशान वाली दीवार, सौरमंडल, भूकंप की उत्पति से जुड़ा मॉडल, ज्वालामुखी तथा कुतुबमीनार आदि मॉडल्स के माध्यम से अधिगम किया।
विभिन्न वेशभूषाओं को पहने 12 कटपुतलियों का निर्माण करवाया गया
कला (हस्तशिल्प) विषय के अध्यापक प्रदीप यादव ने विद्यार्थियों से कागज के द्वारा फूलों की सुंदर कलाकृति, तितलियां व कपड़े की छोटी-छोटी कतरनों से विभिन्न वेशभूषाओं को पहने 12 कटपुतलियों का निर्माण करवाया गया।
विद्यालय के प्राचार्य अनूप सिंह ने सभी विद्यार्थियों को शिक्षा मंत्रालय और केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की इस नई पहल (बस्ता रहित दिवस) और सामाजिक विज्ञान की खुली प्रयोगशाला के महत्व के बारे में समझाया।
उन्होंने बताया कि इस गतिविधि के द्वारा विद्यार्थियों का विषय से संबंधित अधिगम काफी सरल हो जाता है और उससे प्राप्त ज्ञान स्थायी रहता है। कार्यक्रम प्रभारी श्रीश कुमार ने विद्यार्थियों को कार्यक्रम की महत्ता से अवगत कराया तथा इन गतिविधियों से कैसे सर्वांगीण विकास हो सकता है, इस पर प्रकाश डाला।
यह भी पढ़ें : Fatehabad News : बिना टिकट यात्रियों पर लगाई जा रही है लगाम