Fatehabad News : 25 मार्च को होगी लघु सचिवालय परिसर में कैंटीन के लिए खुली बोली

0
82
Fatehabad News : 25 मार्च को होगी लघु सचिवालय परिसर में कैंटीन के लिए खुली बोली
Fatehabad News : 25 मार्च को होगी लघु सचिवालय परिसर में कैंटीन के लिए खुली बोली
  • कोई भी इच्छुक व्यक्ति निर्धारित नियमानुसार दे सकता है बोली: एसडीएम प्रतीक हुड्डा

(Fatehabad News) टोहाना। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक के लिए लघु सचिवालय परिसर टोहाना में चाय कैंटीन स्थल और फोटोस्टेट मशीन स्थल की खुली बोली 25 मार्च को सुबह 12 बजे करवाई जाएगी। उपमंडलाधीश प्रतीक हुड्डा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति निश्चित तिथि को पहुंचकर बोली दे सकता है।

बोलीदाता को निर्धारित बतौर धरोहर राशि 50 हजार रुपये बैंक ड्राफ्ट उपमंडल अधिकारी, टोहाना के नाम, रिहायशी प्रमाण पत्र सहित बोली से पूर्व जमा करवाकर शर्तों अनुसार बोली दे सकता है।

चार सदस्यीय कमेटी का भी गठन

एसडीएम ने बताया कि परिसर में कैंटीन और फोटोस्टेट मशीन स्थल की खुली बोली के लिए चार सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया है, जो कमेटी संलग्न शर्ते एवं कचहरी कम्पाउंर नियमानुसार निर्धारित तिथि को अपनी देखरेख में खुली बोली आयोजित करवाएगी। इसके अलावा अधिक जानकारी एवं शर्तों के लिए इच्छुक व्यक्ति नाजर कार्यालय उपमंडलाधीश टोहाना से संपर्क कर सकता है।

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : अंतरराष्ट्रीय जल दिवस पर जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के जल घरों में चलाया जाएगा सफाई अभियान