राजस्थान और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर हो पुरानी पेंशन बहाल: महेंद्र शर्मा

0
264
Old Pension Restored: Mahendra Sharma
Old Pension Restored: Mahendra Sharma

रविंद्र, Fatehabad News:
हरियाणा में फिर से पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने फिर से आंदोलन शुरू करने की घोषणा कर दी है। आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने को लेकर 13 और 14 अगस्त को चिंतन शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेशभर से पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस शिविर में आंदोलन के आगामी कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।

अब तक दे चुके कई ज्ञापन

इस शिविर में फतेहाबाद से भी काफी संख्या में समिति के पदाधिकारी व सदस्य भाग लेंगे।पेंशन बचाओ संघर्ष समिति के जिला प्रधान महेन्द्र शर्मा ने बताया कि पेंशन बहाली संघर्ष समिति 2018 से लगातार कर्मचारियों के लिए वर्ष 2006 से बंद पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए संघर्षरत है। इसको लेकर प्रदेश के सभी विधायकों और सांसदों को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिए जा चुके है, ब्लॉक और जिला स्तरीय धरने दिए गए और कई बार राज्य और राष्ट्रीय स्तरीय रैलियां की गई। राज्य और केंद्र सरकार से कई बार आश्वासन के बावजूद अभी तक इसके लिए कोई सकारात्मक कदम नही उठाया गया है।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने लिखा था पत्र

उन्होंने बताया कि 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले जननायक जनता पार्टी प्रमुख दुष्यंत चौटाला की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिख प्रदेश में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली की मांग की गई थी औऱ पार्टी के घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन योजना बहाली का वादा किया गया था। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा कई बार घोषणा की गई कि उनकी सरकार बनते ही सबसे पहले पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाएगा।

लगाया वादाखिलाफी का आरोप

गठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री होने के बावजूद वे पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए कोई कदम ना उठा कर प्रदेश के 2 लाख कर्मचारियों के साथ वादाखिलाफी कर रहे हैं, जिससे प्रदेश के कर्मचारियों में भारी नाराजगी है। इसे देखते हुए पेंशन बहाली संघर्ष समिति आंदोलन करने को मजबूर है जिसके लिए 13 और 14 अगस्त को संघर्ष समिति आगमी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए चिंतन शिविर करने जा रही है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी और प्रदेश हित्त में हरियाणा सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड सरकार की तर्ज पर प्रदेश में पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने का काम करे।

  • TAGS
  • No tags found for this post.