(Fatehabad News) फतेहाबाद। उपायुक्त मनदीप कौर ने सभी विभागाध्यक्षों से कहा है कि समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों पर अधिकारी तुरंत एक्शन लेंऔर उसका समाधान करना सुनिश्चित करें। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों के प्रति ढुलमुल रवैया अपनाने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। उपायुक्त शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुन रही थी। आज इस शिविर में कुल 20 शिकायतें प्राप्त हुई, जिन्हें संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर निपटारे के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। वीरवार को आयोजित किए गए समाधान शिविर में मौके पर कुल 11 शिकायतों का समाधान किया गया। क्रिड विभाग की 13 शिकायतों में से 8 शिकायतें तथा फूड सप्लाई विभाग की दो तथा श्रम विभाग की एक शिकायत का मौके पर समाधान किया गया जबकि 3 शिकायतें पुलिस विभाग व एक शिकायत समाज कल्याण विभाग से संबंधित रही।

सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविर आयोजित कर लोगों की शिकायतें सुनी जा रही

डीसी मनदीप कौर ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा प्रति कार्य दिवस जिला व उपमंडल मुख्यालय के लघु सचिवालय में सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविर आयोजित कर लोगों की शिकायतें सुनी जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है कि वे इन शिविरों में प्राप्त शिकायतों का यथाशीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह स्वयं समाधान शिविरों की समीक्षा कर रहे है। उन्होंने कहा कि अधिकारी लोगों की शिकायतें सुनने के साथ ही उन्हें समाधान के बारे में भी बताये। समाधान शिविर में मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने विभाग से संबंधित शिकायत के निपटारे के लिए मौके पर ही प्रक्रिया शुरू की। उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से आमजन मानस की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से कार्य दिवस पर लगाए जा रहे समाधान शिविरों के प्रयास सफल होते नजर आ रहे हैं। समाधान शिविरों में अपनी समस्या लेकर आने वाले लोगों की परेशानियों को विभागीय अधिकारी तत्परता के साथ दूर करने में लगे हुए हैं। समाधान शिविर में आए शिकायतकर्ता प्रदेश सरकार के द्वारा लगाए जा रहे समाधान शिविर की पहल की सराहना कर रहे है। उन्होंने कहा कि पूरा प्रशासन आपसी सामंजस्य के साथ शिकायतों का समाधान कर रहा है। शिविर को लेकर नागरिकों का रूझान बढ़ा है तथा नागरिक अपनी अर्जी लेकर उनका समाधान करवाने के लिए समाधान शिविर में पहुंच रहे हैं।
इस अवसर पर एसपी आस्था मोदी, एडीसी राहुल मोदी, नगराधीश कैप्टन परमेश सिंह, डीएमसी संजय बिश्रोई, डीआरओ श्यामलाल, डीडीपीओ अनूप सिंह, डीएसपी जगदीश काजला, डिप्टी सीएमओ डॉ. लाजवंती गौरी, नप ईओ राजेंद्र सोनी, कष्ट निवारण समिति सदस्य जगदीश राय शर्मा सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।