Fatehabad News : समाधान शिविर में अधिकारियों ने सुनी नागरिकों की शिकायतें, प्राप्त हुई 16 शिकायतें

0
60
Fatehabad News : समाधान शिविर में अधिकारियों ने सुनी नागरिकों की शिकायतें, प्राप्त हुई 16 शिकायतें
समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनते एडीसी अनुराग ढालिया व अन्य अधिकारी।

(Fatehabad News) फतेहाबाद। उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में सोमवार को लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में आयोजित समाधान शिविर में संयुक्त रूप से अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग ढालिया, एसडीएम राजेश कुमार व नगराधीश गौरव गुप्ता ने नागरिकों की शिकायतें सुनी। एडीसी अनुराग ढालिया ने कहा कि समाधान शिविार सरकार और जनता के बीच मजबूत सेतू का काम कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविर में निर्धारित समय पर और नागरिकों की समस्याओं का समयबद्ध तरीके से समाधान करें।

शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यथा शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें

अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग ढालिया ने कहा कि अधिकारी समाधान शिविर में प्राप्त हो रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यथा शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से उनके विभाग में लंबित शिकायतों की जानकारी ली। समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त के समक्ष 16 शिकायतें प्राप्त हुई।

समाधान शिविर में खजूरी जाटी निवासी बीरबल सिंह ने गांव के जोहड़ का पानी जोहड़ में डलवाने बारे, बीघड़ निवासी करमचंद ने खेत का रास्ता खुलवाने बारे, भोडिया खेड़ा निवासी कांता ने पीपीपी में नाम कटवाने बारे, कुलां निवासी शिव दयाल ने बुढ़ापा पेंशन बनवाने बारे, मनोज कुमार ने पाइप लाइन में सीवरेज के मिक्स पानी की दिक्कत को दूर करने, आरके कॉलोनी निवासी ईश्वर चंद ने पीपीपी में इनकम करवाने तथा बुढ़ापा पेंशन बनवाने बारे, प्रेमपति व अन्य प्रार्थियों ने भूना बाबा रणधीर मोहल्ला में नया वाटरवक्र्स लगाने बारे,

गांव धारनियां के ग्रामीणों द्वारा गांव में धानक चौपाल का कार्य पूरा करवाने बारे, खाबड़ा कलां निवासी ज्ञानीराम ने ग्राम पंचायत खाबड़ा कलां पट्टे पर दी जाने वाली शामलात भूमि करवाने बारे, नागपुर निवासी अरूण ने इनकम कम करवाने बारे, टोहाना निवासी गगनदीप शर्मा ने नायब तहसीलदार टोहाना रोहित कौशिक के खिलाफ अपने ड्यूटी के प्रति लापरवाही और सरकार का वित्तीय नुकसान करने बारे,

सुभाष चंद्र ने क्रेडिट को एक सोसायटी के सदस्यों द्वारा परेशान कर जबरन वसूली का प्रयास करने, वार्ड नंबर 9 भूना निवासी विनोद कुमार ने गुलजारी व औम प्रकाश के खिलाफ सख्त कार्यवाही बारे, विनोद कुमार ने पीएम आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए मंजूर हुई राशि की दूसरी व तीसरी किस्त बारे, अंजनी ने दिव्यांग पेंशन बनवाने बारे तथा महेंद्र पाल ने एलआईसी के दस्तावेज न आने बारे शिकायत रखी।
उन्होंने सभी शिकायतों को सुना और बैठक में मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायतों का प्राथमिकता के साथ त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : प्रो. राजेश रांझा बने एएचजीसीटीए के प्रदेश अध्यक्ष