Fatehabad News : नागरिकों की समस्याओं का निवारण प्राथमिकता के आधार पर करें अधिकारी : एडीसी राहुल मोदी

0
79
Officers should solve problems on priority basis: ADC
लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते एडीसी राहुल मोदी।
(Fatehabad News) फतेहाबाद। अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी ने कहा कि अधिकारी नागरिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करे। सरकार के निर्देशानुसार जरूरतमंद व पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। एडीसी सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में नागरिकों की समस्या सुन रहे थे। समाधान शिविर में विशेषतौर पर फैमिली आईडी में आय ठीक करवाने, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विदुर पेंशन, दिव्यांग पेंशन, पारिवारिक विवाद, सरकार की योजनाओं के लाभ लेने, आयुष्मान कार्ड, नया पहचान पत्र बनवाने, बिजली, पानी, पीपीपी में त्रुटियों को दुरुस्त करने सहित विभिन्न प्रकार की समस्याएं गंभीरता से सुनी जा रही हैं। सोमवार को आयोजित किए गए समाधान शिविर में कुल 25 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से मौके पर 14 शिकायतों का समाधान किया गया।

समाधान शिविर में एडीसी ने सुनी जनसमस्याएं, शिविर में मौके पर हुआ 14 शिकायतों का समाधान

अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी ने बताया कि सरकार के निर्देशों पर जिला में आयोजित हो रहे समाधान शिविरों में त्वरित समाधान किया जा रहा है। शिविर में लोगों को उनकी समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान मिल रहा है। एडीसी ने जिला के नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्य दिवस में जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर एसडीएम कार्यालय में सुबह 9 से 11 बजे तक आयोजित किए जा रहे शिविर में आएं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा समस्याओं के समाधान को लेकर पूरी गंभीरता के साथ एक्शन लिया जाता है व जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित किया जाता है।
जिन समस्याओं के मौके पर ही निदान संभव होता है उनका किया जा रहा है व अन्य समस्याओं के मामलों में यथाशीघ्र एक्शन लेते हुए निर्धारित समय में समाधान के निर्देश दिए जाते हैं। इस अवसर पर जिप सीईओ सुरेश कुमार, सीटीएम कैप्टन परमेश सिंह, डीएसपी कुलवंत सिंह, एसई ओपी बिश्नोई, डीडीपीओ अनूप सिंह, कार्यकारी अभियंता सतीश कुमार, संदीप मेहता, ईओ राजेंद्र सोनी, डिप्टी सीएमओ मेजर डॉ. शरद तुली, लेबर इंस्पेक्टर कमलेश, कष्ट निवारण समिति के सदस्य जगदीश राय शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।