(Fatehabad News ) फतेहाबाद। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूना में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आज समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्यअतिथि के तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई ने भाग लिया और स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित किया। डीईओ ने बच्चों को संदेश देते हुए जीवन में अनुशासन की महता तथा एनएसएस के माध्यम से हम जीवन में किस प्रकार कामयाब बन सकते हैं तथा एक अच्छे वालंटियर में क्या गुण होने चाहिए, के बारे विस्तार से बताया। इसके अतिरिक्त उन्होंने वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए, अच्छे नंबर लेने के टिप्स भी दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य नरेश शर्मा ने की।
डीईओ ने विद्यार्थियों को बताया अनुशासन का महत्व
मुख्य वक्ता के रूप में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूना के प्राचार्य तेजभान व जिला एनएसएस कोर्डिनेटर रोहताश कुमार पहुंचे। उन्होंने बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि अनुशासन से हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। अपने लक्ष्यों को पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अनुशासन छात्रों को तनाव मुक्त रहने में भी मदद करता है और उन्हें अवसाद में जाने से भी बचाता है।
अनुशासन व्यक्ति के चरित्र को आकार देने में मदद करता है। वरिष्ठ प्रवक्ता जियालाल बंसल व जिला एनएसएस कोर्डिनेटर रोहताश कुमार ने एनएसएस कैम्प के सफल समापन पर बच्चों व स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार सुथार ने 7 दिनों तक चल एनएसएस शिविर बारे अतिथियों को जानकारी दी तथा अंकित शर्मा व करीना को बेस्ट वॉलिंटियर चुना गया। इस अवसर पर प्रवक्ता सुखविंदर कौर, प्रवक्ता विजय नागपाल, डीपीई अशोक कुमार, माया आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Fatehabad News : संविधान हमें बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने की देता है स्वतंत्रता : डीसी
यह भी पढ़ें: Best Selling Laptops पर 40% तक की छूट