(Fatehabad News) टोहाना। निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव 2024 चुनाव ड्यूटी में लगे सभी नोडल अधिकारी चुनाव आयोग की हिदायतों की पालना करते हुए अपनी ड्यूटी का निर्वहन ईमानदारी एवं जिम्मेदारी से करें। मंगलवार को उन्होंने लघु सचिवालय में नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा दिए।
निर्वाचन अधिकारी प्रतीक हुड्डा ने नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए जरूरी दिशा निर्देश
निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम प्रतीक ने हुड्डा कि भारत निर्वाचन आयोग ने हरियाणा के विधानसभा आम चुनाव 2024 का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी शेड्यूल अनुसार 1 अक्टूबर, 2024 को चुनाव होंगे तथा 4 अक्टूबर 2024 को मतगणना उपरांत चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है, सभी नोडल अधिकारी आचार संहिता की पालना करवाना सुनिश्चित करे। सभी नोडल अधिकारी अपनी टीम के साथ तालमेल बनाकर उसके अनुरूप समय रहते सारी तैयारी पूरी करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अलग गांवों के लिए फ्लाइंग स्कॉड बनाई गई। फ्लाइंग स्कॉड के सभी नोडल अधिकारी अपनी टीम से तालमेल बनाए रखें अगर कोई भी शिकायत मिलती है तो तुरन्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यालय पर लगी प्रचार सामग्री चुनाव आयोग की हिदायतों अनुसार लगी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित किए स्थानों पर लगी प्रचार सामग्री पर पब्लिशर व प्रिंटर की जानकारी होना आवश्यक है। इसके अलावा उन्होंने जनसभा व वाहनों पर लगी प्रचार सामग्री भी चुनाव आयोग की हिदायतों अनुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने ने कहा कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी चुनाव करवाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है, इसलिए चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी आपसी तालमेल, योजनाबद्ध व गंभीरता से अपना दायित्व निभाएं। चुनाव एक महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए संबंधित अधिकारी व कर्मचारी अपनी चुनाव ड्यूटी का निर्वहन पूरी तरह से सजग व सतर्क रहते हुए करें। इस मौके पर तहसीलदार सन्नी दलाल, नायब तहसीलदार कुलां अंजू, कानूनगो जसवीर सिंह, एबीपीओ संदीप जांगड़ा, एबीपीओ अरुण जिंदल सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
उन्होंने ने कहा कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी चुनाव करवाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है, इसलिए चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी आपसी तालमेल, योजनाबद्ध व गंभीरता से अपना दायित्व निभाएं। चुनाव एक महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए संबंधित अधिकारी व कर्मचारी अपनी चुनाव ड्यूटी का निर्वहन पूरी तरह से सजग व सतर्क रहते हुए करें। इस मौके पर तहसीलदार सन्नी दलाल, नायब तहसीलदार कुलां अंजू, कानूनगो जसवीर सिंह, एबीपीओ संदीप जांगड़ा, एबीपीओ अरुण जिंदल सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।