• पौधों की देखभाल बच्चों की तरह करो, बड़े होकर वो मां की तरह करेंगे देखभाल : कैप्टन रजनी वर्मा

(Fatehabad News) फतेहाबाद। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार मनोहर मैमोरियल कॉलेज में एनसीसी द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज की एनसीसी गल्र्ज कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कैडे्टस द्वारा न केवल कॉलेज प्रांगण में पौधे लगाकर अन्य विद्यार्थियों को पौधारोपण के लिए जागरूक किया वहीं शिवपुरी और अम्बेडकर चौक पर भी पौधे रोपित कर लोगों को पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम का हिस्सा बनने की अपील की।

लोगों ने अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया

कार्यक्रम का संचालन एनसीसी गल्र्ज यूनिट इंचार्ज कैप्टन रजनी वर्मा द्वारा किया गया। एनसीसी कैडेट्स ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि हमें पौधों की देखभाल बच्चों की तरह तब तक करनी चाहिए जब तक वे बड़े न हो जाएं। बाद में जब वे बड़े होंगे तो आपकी देखभाल आपकी मां की तरह करेंगे। इस दौरान काफी संख्या में लोगों ने अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने का भी संकल्प लिया। इससे पूर्व कॉलेज में गल्र्ज कैडेट्स को प्रोत्साहित करते हुए प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना हमारी नैतिक जिम्मेवारी है। हमें पर्यावरण का दोहन करने से बचना होगा और दूसरों को भी वृक्ष लगाने और पर्यावरण की रक्षा हेतु प्रेरित करना होगा।

उन्होंने कहा कि जिस देश में, समाज में पेड़-पौधों को पूजने की प्रथा रही है, अब देश में उसी समाज में पेड़ कम हो रहे हैं। बदलते दौर के साथ लोगों का प्रकृति से रिश्ता टूटने लजगा है। जंगल खत्म हो रहे हैं। पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हम भी सुरक्षित रहेंगे, लोग इसको लेकर अब धीरे-धीरे जागरूक हो रहे है। पर्यावरण संरक्षण को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई मुहिम ‘एक पेड़ मां के नाम’ मुहिम से जुडक़र अपनी धरती मां को फिर से हरा-भरा बनाने के प्रयास तेज हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने से जंगल बनेगा. पर्यावरण स्वच्छ होगा. हमें शुद्ध वायु मिलेगी और हम बेहतरीन जलवायु का आनंद ले सकेंगे।

युवाओं को प्रकृति से जोडऩे और जंगलों का महत्व बताने के लिए ही एमएम कॉलेज प्रबंधन समिति ने कॉलेज में जंगलनुमा क्षेत्र विकसित करने का प्रयास किया है। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की।

 

ये भी पढ़ें : Fatehabad News : ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन की फतेहाबाद में हुई कन्वेंशन