लिफ्ट नहीं देने पर बेटे को पीटा, व्यापारी पिता की हत्या

0
391
Murder for Not Giving Lift
Murder for Not Giving Lift

आज समाज डिजिटल, Fatehabad News:
रामनिवास मोहल्ला में सोमवार देररात को शिव स्टील फैक्ट्री के संचालक योगेश गोस्वामी की चाकू मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने लिफ्ट नहीं देने के विवाद में उसके बेटे सिद्वार्थ के साथ झगड़ा किया। योगेश जब परिवार के साथ हमलावरों को समझाने के लिए गया तो वहां पर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। हमले में योगेश का भाई नवीन, पत्नी पूनम और बेटा सिद्धार्थ भी घायल हुए हैं।

ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े

शिव स्टील के नाम से थी मृतक की फैक्ट्री

मामले में शहर पुलिस ने मृतक के भाई नवीन गोस्वामी के बयान पर रामनिवास मोहल्ला निवासी गुलशन उर्फ कन्न, उसके भाई अरूण उर्फ काकू, पिता विनोद कुमार व दादी धन्न के खिलाफ मारपीट, हत्या व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। मामले के पुलिस को दिए बयान में नवीन गोस्वामी ने बताया कि वह और उसका भाई योगेश गोस्वामी अलमारी, कूलर, पेटियां बनाने का काम करते है और फैक्ट्री शिव स्टील के नाम से मांझू पेट्रोल पंप के पीछे है।

सिद्धार्थ की पीठ पर मारी थी ईंट

भाई योगेश गोस्वामी का बेटा सिद्धार्थ उर्फ सन्नी सोमवार देर रात को घर जा रहा था, जब गली के मोड़ पर पहुंचा तो वहां पर गुलशन उर्फ कन्नू, अरुण उर्फ काकू और विनाद निवासी रामनिवास मोहल्ला खड़े थे। आरोपियों ने वहां पर सिद्धार्थ को रोककर मारपीट की और पीठ पर ईंट मारी। इसके बाद सिद्वार्थ घर आ गया और उसने हमले के बारे में जानकारी दी। जब भाई योगेश गोस्वामी, भाभी पूनम और सिद्धार्थ उलाहना देने और हमला करने का कारण पूछने के लिए गुलशन उर्फ कन्नू के घर जा रहे थे तो आरोपियों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी।

चाकू मारकर की गोस्वामी की हत्या

आरोपियों के हाथ में लकड़ी के डंडे थे। इसके बाद आरोपी गुलशन उर्फ कन्नू घर से छुरा ले आया और योगेश गोस्वामी पर चाकू से हमला कर दिया। शोर सुनकर उसके पिता अर्जुन देव गोस्वामी और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद घायल योगेश गोस्वामी को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताले जाया गया, यहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास शुरू कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

  • TAGS
  • No tags found for this post.