• जिला में सरकारी विभागों सहित एनजीओ भी कर रहे जागरूकता अभियान में काम
  • जिला का एक-एक मतदाता 5 अक्टूबर को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर करें मतदान

(Fatehabad News) फतेहाबाद। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनदीप कौर ने कहा है कि जिला के मतदाताओं में विधानसभा चुनाव के लिए उत्साह माहौल है। जिला का प्रत्येक मतदाता चुनाव के इस पर्व में मतदान करने की अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करके हरियाणा प्रदेश का गर्व बढ़ाने का काम करेगा। लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न विभागों और सामाजिक-धार्मिक संगठनों के सहयोग से अनेक गतिविधियां आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि पांच अक्टूबर को जिला के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी उल्लेखनीय भागीदारी निभाएंगे।

उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि हरियाणा विधानसभा के आम चुनाव में प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार स्वीप गतिविधियों से मतदाताओं को जागरूक करने में अपना दायित्व निभाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा जिला में विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग गतिविधियों द्वारा मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के महत्व को समझाने और उन्हें मतदान करने के लिए बढ़चढ़ कर सहभागी बनने की अपील मतदाता जागरूकता संकल्प के साथ की जा रही है।

डीसी ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शिक्षण संस्थाओं में मतदाता जागरूकता रैली, मतदाता शपथ और शहर में विभिन्न स्थानों पर मतदान करने संबंधी होर्डिंग बोर्ड, और साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी स्वीप गतिविधियों के यूथ आईकॉन लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करने के साथ ही उन्हें मतदान के महत्व को समझाने की दिशा में सार्थक कदम उठा रहे हैं।

सरकारी विभागों सहित एनजीओ कर रहे जागरूकता अभियान में काम

उपायुक्त ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न विभागों का एक कैलेंडर बनाया गया है। उसी के तहत शेड्यूल बनाकर जागरूकता गतिविधि आयोजित की गई है। शहरी क्षेत्र में नगर परिषद के कचरा उठाने वाले वाहनों तथा निजी स्कूलों की बसों में ऑडियो क्लिप व बैनर के माध्यम से आमजन को 5 अक्टूबर को मतदान दिवस पर मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है।

इसके अलावा बसों में नेहरू युवा केंद्र के वालिंटियर द्वारा लोगों 5 अक्टूबर को ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से अपील भी कि है चुनाव आयोग ने कई ऑनलाइन सर्विस लॉन्च की हैं, जिनके जरिये मतदाता सूची में नाम व पोलिंग बूथ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1950 पर फोन करके भी मतदाता पोलिंग बूथ व मतदाता सूची के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने जिला के मतदाताओं का आह्वान किया है कि चुनाव के पर्व-प्रदेश के गर्व में भागीदार बनते हुए आयोग की मतदाता सूची में अपना नाम चेक करें और पांच अक्टूबर को अपने मत का प्रयोग करें।

 

ये भी पढ़ें : Jind News : अन्याय, असत्य और दुष्टों के खिलाफ लड़ाई : प्रियंका गांधी