Fatehabad News : अग्रोहा धाम में 10 नवंबर को लगने वाले राष्ट्रीय मेले को लेकर 700 से ज्यादा सेवादारों की लगाई गई ड्यूटियां

0
177
More than 700 sevadars have been assigned duties for the national fair to be held on November 10 at Agroha Dham
अग्रोहा धाम के प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार गोयल
  • अग्रोहा मेले में खाने, पीने, ठहरने, मंदिरों के दर्शन, पार्किंग, निशुल्क मेडिकल कैम्प के साथ साथ सभी प्रकार की व्यवस्थाएं रहेगी उपलब्ध
  • मेले में आने के लिए अधिकतम जिलों से फ्री बस सेवा की सुविधाएं भी

(Fatehabad News) रतिया। आगामी 10 नवम्बर को अग्रोहा धाम में 41वें ऐतिहासिक राष्ट्रीय मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हरियाणा व आसपास के राज्यों के साथ साथ पूरे देश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक भाग लेंगे। यह जानकारी देते हुए अग्रोहा धाम के प्रदेश प्रवक्ता एवं अग्रवाल समाज के वरिष्ठ नेता डा. राजकुमार गोयल ने बताया कि राष्ट्रीय मेले की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं। मेले के लिए 700 से ज्यादा सेवादारों की ड्यूटी लगाई गई हैं। अग्रोहा मेले में खाने, पीने, ठहरने, मंदिरों के दर्शन, पार्किंग, निशुल्क मेडिकल कैम्प के साथ साथ सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई है।

मेले में जाने के लिए अधिकतर जिलों से फ्री बस सेवा की सुविधाएं भी वहां की सम्बंधित जिला इकाइयों द्वारा की गई है। गोयल ने बताया कि मेले में पूरा दिन धार्मिक अनुष्ठान, भजन कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न तरह की सामाजिक गतिविधियां आयोजित होगी। इस अग्रोहा धाम मेले में 10 नवम्बर को सुबह शक्ति सरोवर स्नान का कार्यक्रम होगा फिर अलग अलग मंदिरों में आरती व पूजा होगी। उसके बाद हजारों महिलाओं के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी फिर छप्पन भोग का कार्यक्रम रहेगा। दोपहर को विशाल भंडारे का आयोजन होगा।

उसके बाद ध्वजारोहण के साथ विशाल महासम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें समाज के राष्ट्रीय प्रतिनिधियों द्वारा राष्ट्रहित को लेकर संबोधन किया जाऐगा। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। राजकुमार गोयल ने बताया कि यह मेला राष्ट्रीय स्तर पर न केवल धार्मिक महत्व रखता है बल्कि सामुदायिक जुड़ाव का प्रतीक भी है।

इस ऐतिहासिक मेले में अग्रोहा धाम के मुख्य संरक्षक व एस्सल ग्रुप के चेयरमैन डा. सुभाष चंद्रा, अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग, परम पूज्य महामंडलेश्वर कुमार स्वामी, पंजाब के कैबिनेट मंत्री वीरेन्द्र गोयल के साथ साथ देश के प्रमुख उद्योगपति, समाजसेवी और राजनेता इत्यादि भाग लेंगे। देश के जाने माने भजन गायक कन्हैया मित्तल सुन्दर सुन्दर भजनों के माध्यम से उपस्थित जन का मन मोहने का काम करेंगे। यह मेला अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग की देख रेख में आयोजित किया जा रहा है।

 

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : आधी रात टायरों की दुकान में लगीं आग, डेढ़ लाख से ज्यादा का सामान जलकर हुआ राख