जवाहर चौक, थाना रोड तहसील चौक व अरोड़वंश धर्मशाला रोड पर बारिश के कारण दुकानदार सुबह 10 बजे के बाद भी दुकानें नहीं खोल सके। वहीं बारिश के बाद से शहर में बिजली गुल हो गई। जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ सतपाल रोज ने बताया कि विभाग के कर्मचारियों की टीमें फील्ड में लगी हुई है। बारिश रुकने के बाद तत्काल प्रभाव से जलभराव खत्म किया जाएगा।
Fatehabad News : फतेहाबाद में दूसरी बार मानसून की हुई बारिश पुरा फतेहाबाद हुआ जल मग्न
(Fatehabad News) फतेहाबाद। शहर में जीटी रोड, जवाहर चौक, बीघड़ रोड, भट्टू रोड, रतिया रोड, सिरसा रोड, हिसार रोड, भूना रोड, माजरा रोड जैसे मुख्य रास्तों पर पानी भरने से वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हुई। जीटी रोड पर जलभराव के बीच जाम जैसी स्थिति बनी रही। जवाहर चौक व तुलसीदास चौक पर तो हालात बद से बदतर नजर आए। यहां कई-कई फुट तक पानी भरा होने से लोग परेशान दिखे। हालांकि जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की टीम फील्ड में उतर कर जलभराव खत्म करने के प्रयासों में लगी रही, मगर लगातार बारिश होने के कारण स्थिति में सुधार नहीं हो सका।