Fatehabad News मानसून फतेहाबाद पर मेहरबान

0
207
Monsoon kind to Fatehabad
Monsoon kind to Fatehabad

फतेहाबाद: इस बार जुलाई के शुरू में ही मानसून फतेहाबाद पर मेहरबान दिखाई दे रहा है। शनिवार को यहां मानसून की लगातार तीसरे दिन बरसात हुई, जिससे किसान निहाल नजर आए। शनिवार को यहां सुबह दो घंटे हुई बारिश से बाजारों के साथ खेत भी पानी से भर गए।फतेहाबाद में शनिवार को 40 एमएम बरसात दर्ज की गई। अब तक जुलाई मास में हुई बरसात ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए। आमतौर पर फतेहाबाद में जुलाई के तीसरे सप्ताह बारिश शुरू होती है। 12 साल बाद यह पहला मौका है जब जुलाई के पहले सप्ताह में जमकर पानी बरस रहा है। अब तक यहां 98 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है।

बरसात से शहर में नजर आया पानी

शनिवार को हुई बरसात से शहर की सड़कें पानी से लबालब नजर आई। शहर के मुख्य चौक जवाहर चौक, थाना रोड, भट्टू रोड, एमसी कालोनी मोड, जीटी रोड, धर्मशाला रोड, तुलसीदास चौक, नागरिक अस्पताल के बाहर सहित सभी निचले इलाकों में भारी जलभराव से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बता दें कि शनिवार सुबह करीब 9 बजे अचानक आसमान बादलों से घिर गया और देखते ही देखते झमाझम बरसात शुरू हो गई। बरसात के चलते उमस से बेहाल लोगों को राहत मिली, लेकिन दोपहर को फिर से सूर्यदेवता के निकलते से उमस ने लोगों के पसीने छुड़वा दिए। बरसात के कारण सड़कों पर भारी जलभराव हो गया और वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अधिकतर क्षेत्रों से कुछ ही समय बाद जल की निकासी हो गई और लोगों को राहत मिली।

12 साल बाद जुलाई के पहले सप्ताह में बारिश का रिकार्ड टूटा

फतेहाबाद जिला राजस्थान से सटा है। पुराना हिसार जिला, जिसमें हिसार, सिरसा, फतेहाबाद आते हैं, उसको राजस्थान की श्रेणी में माना जाता है। जब भी प्रदेश में मानसून आया, उसके शुरूआती दौर में फतेहाबाद में बारिश नहीं हुई। फतेहाबाद में आमतौर पर 15 से 20 जुलाई के बीच बरसात की शुरूआत होती है जो सितम्बर तक चलती है। बीते वर्ष जुलाई मास में बाढ़ तो जरूर आई लेकिन फतेहाबादवासी बरसात को तरस गए। बीते वर्ष जून में 80 एमएम व जुलाई में मात्र 133 एमएम ही बारिश हुई। अब यहां जुलाई के पहले सप्ताह में ही तीसरी बरसात हुई है, उसमें भी 98 एमएम बारिश दर्ज की गई जो एक रिकार्ड है।

रतिया की सभी कालोनियों में जलभराव, दुकानों व घरों में घुसा पानी

रतिया में जबरदस्त बरसात हुई। शहर में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक मूसलाधार बारिश हुई। बारिश से शहर का आलम यह था कि पूरे शहर में जल भराव की स्थिति बन गई और जगह-जगह पानी खड़ा हो गया। शहर के फतेहाबाद रोड, टोहाना रोड, ओबीसी बैंक वाली मंडी रोड, शक्ति नगर, अग्रवाल धर्मशाला के समीप की बाजार, सरदूलगढ़ कैंची, अरोड़ा कॉलोनी, टिब्बा कॉलोनी, गली नंबर 9, मढ़ कॉलोनी, रामनगर कॉलोनी, कलर कॉलोनी आदि के अलावा शहर का कोई ऐसा हिस्सा नहीं था जहां पानी न भरा हो। अनाज मंडी स्थित ओबीसी बैंक के साथ कई-कई फुट पानी खड़ा हो गया और कई लोग अपने-अपने वाहनों सहित इस पानी में फंस गए। फतेहाबाद रोड, कैंटर यूनियन के समीप, मेन बाजार व अग्रवाल धर्मशाला के समीप तो पानी इतना खड़ा हो गया कि लोगों की दुकानों के अंदर पानी चला गया। जिससे दुकान के फर्नीचर व सामान को काफी नुकसान पहुंचा।