Fatehabad News : नई लाइटों से जगमगाया मॉडल टाऊन व ताऊ देवीलाल मार्किट

0
69
नई लाइटों से जगमगाया मॉडल टाऊन व ताऊ देवीलाल मार्किट
नई लाइटों से जगमगाता मॉडल टाऊन व ताऊ देवीलाल मार्किट।

(Fatehabad News) फतेहाबाद। शहर के मॉडल टाऊन और ताऊ देवीलाल मार्किट में पिछले लंबे समय से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को बदलकर नगरपरिषद द्वारा नई स्ट्रीट लाइटें लगा दी गई है। नई स्ट्रीट लाइटें लगने के बाद मॉडल टाऊन क्षेत्र और ताऊ देवीलाल मार्किट रात को जगमगाने लगी है। इसको लेकर शहर के युवा समाजसेवी पियुष नारंग ने मुख्यमंत्री, नगरपरिषद अधिकारियों, नगरपरिषद प्रधान राजेन्द्र खिंची, उपप्रधान सविता टुटेजा व लाइट शाखा के हरीश मुंजाल का आभार जताया है। बता दें कि पियुष नारंग द्वारा ही इन स्ट्रीट लाइटों को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया था, जिसके बाद नगरपरिषद ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और नई स्ट्रीट लाइटें लगवाई गई हैं।

पियुष नारंग ने लिखा था सीएम को पत्र, अन्य समस्याओं को जनहित में जल्द पूरा करने की मांग

पियुष नारंग ने कहा कि अभी भी शहर में अनेक स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें न होने के कारण रात के समय अंधेरा छाया रहता है। उन्होंने अधिकारियों से इन सभी जगहों पर भी जल्द स्ट्रीट लाइटें लगवाने की मांग की है। बता दें कि पियुष नारंग ने सीएम विंडो में शिकायत देकर कहा था कि ताऊ देवीलाल मार्किट व मॉडल टाऊन में लगी लाइटों को चालू करवाया जाए और यहां साफ-सफाई के लिए कर्मचारी की नियुक्ति की जाए। सिरसा रोड पर सेतिया मैरिज पैलेस से पाली होटल तक 2011-12 में लाइटें लगवाई थी जोकि खराब पड़ी है।

इन्हें जल्द ठीक करवाकर चालू किया जाए। इसके अलावा धांगड़ पुल से गांव दरियापुर पुल तक डिवाइडर बनाकर लाइटें लगवाने, थाना रोड स्थित स्व. विरेन्द्र नारंग मल्टीलेवल पार्किंग में बनी लिफ्ट को चालू करवाने व यहां लागू सौर ऊर्जा की प्लेटें को चालू करवाने, पार्किंग में पीने के लिए वॉटर कूलर व आरओ लगवाने, साफ सफाई करने की भी मांग उठाई है। इसके अलावा पियुष नारंग ने सीएम से संन्यास आश्रम रोड पर स्ट्रीट लाइटें लगवाने, नगरपरिषद के बंद पड़े तीनों लैंडलाइन नंबरों को चालू करने, जवाहर चौक का सौन्दर्यकरण करने, बीघड़ रोड, भट्टू रोड, भूना रोड, रतिया रोड व मिनी बाईपास पर नगरपरिषद सीमा तक डिवाइडर बनाकर लाइटें लगवाने तथा मिनी सचिवालय स्थित कन्हैया पार्क में साफ-सफाई करवाने की मांग उठाई है। पियुष नारंग ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सीएम व नगरपरिषद अधिकारी जल्द ही जनहित में इन सभी समस्याओं का भी समाधान करेंगे।

यह भी पढ़ें: 100W फास्ट चार्जिंग के साथ OnePlus 11R 5G 20% की छूट पर 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर द्वारा मंजूर विकास कार्यों का शुभारंभ किया : निश्चल चौधरी