Fatehabad News : जिला स्तरीय लिटरेरी क्विज में एमएम कॉलेज की टीम रही विजेता

0
105
MM College team was the winner in the district level literary quiz
एमएम कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेते विद्यार्थी।

(Fatehabad News) फतेहाबाद। मनोहर मैमोरियल कॉलेज में इंग्लिश डिपार्टमेंट की तरफ से जिला स्तरीय लिटरेरी क्विज का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में फतेहाबाद जिले के विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने बौद्धिक कौशल का परिचय दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने विभिन्न कॉलेजों से आई टीमों को प्रोत्साहित किया वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. प्रतिभा मखीजा व डॉ. मीनाक्षी कोहली ने की।

विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए डॉ. गुरचरण दास ने कहा कि आज के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करती है। प्रो. प्रतिभा मखीजा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रत्येक कॉलेज से तीन विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सर्वप्रथम लिखित परीक्षा हुई और उसके बाद चार विभिन्न चरणों में प्रतियोगिता सम्पन्न करवाई गई।

इस प्रतियोगिता में मनोहर मैमोरियल कॉलेज की टीम विजेता रही वहीं सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिय़ाखेड़ा की टीम ने द्वितीय तथा डिफैंस डिग्री कॉलेज टोहाना की टीम तृतीय स्थान पर रही। अंत में विजेता रही टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में प्रो. शिम्पा, प्रीत कौर, चाहत, वारिस और रितु का विशेष योगदान रहा।

 

यह भी पढ़ें :  Fatehabad News : स्थानीय डीपीआरसी सभागार में जिला में नवनियुक्त ग्राम सचिवों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित