Fatehabad News : विधायक देवेंद्र बबली ने एक साथ यात्रियों की नौ बसों को तीर्थ यात्रा के लिए किया रवाना

0
177
MLA Devendra Babli sent off nine buses of passengers for pilgrimage
तीर्थ यात्रियों की बस को रवाना करते हुए विधायक देवेंद्र बबली 
(Fatehabad News) जाखल। समाजसेवा मुझे मेरे पुर्वजों से संस्कारों में मिली है। टोहाना की जनता ने मुझे तो ताकत बक्शी है, उसी की बदौलत जागों दिशा सही, सोच नई संगठन की पिछले 15 वर्षो से निस्वार्थ सेवा की कड़ी में टोहाना विधानसभा क्षेत्र में बुजुर्ग है हमारी शान, इन्हें मिला पुरा सम्मान अभियान जारी है। ये बात टोहाना से विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने जाखल खंड से गुरुद्वारा श्री हरमिंदर साहिब जी अमृतसर के लिए भेजी गई तीर्थ यात्रियों की 9 बसों को रवाना करते हुए कही। उन्होनें कहा कि आज वाहेगुरू जी का आर्शीवाद बरस रहा है, जब मुझे इतनी भारी संगत की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

जब तक सांस है, तब तक वाहेगुरु जी के आशीर्वाद से समाजसेवा रहेगी जारी : बबली

पिछले एक माह से जागों दिशा सही सोच नई संगठन द्वारा टोहाना से निशुल्क तीर्थ यात्रा के लिए भेजे जा रहें तीर्थ यात्रियों के जत्थों को विधायक देवेन्द्र सिंह बबली द्वारा रवाना किया जा रहा है। इसी कडी में शनिवार को तीर्थयात्रियों की नौ बसों को एक साथ रवाना किया गया है। विधायक बबली ने बताया कि इस यात्रा को टोहाना विधानसभा के गांवों व शहर से भरपूर प्यार सम्मान मिल रहा है। उन्होंने बताया कि पांच हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं को तीर्थ यात्रा पर भेजने के लिए लगातार फार्म भरे जा रहे है। संख्या अधिक होने के चलते अब एक साथ एक से अधिक बसों को भेजने का कार्यक्रम बनाया गया है, जो आगे यूं ही जारी रहेगा।

तीर्थ यात्रियों की हर सुविधा का रखा जा रहा ध्यान

तीर्थ यात्रा के दौरान किसी यात्री को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए पूरा प्लान तैयार किया गया है। यात्रियों को उनके गांव व वार्ड से ही बस लेकर जाती है तथा वापिसी दौरान उसी स्थान पर उन्हें छोड़ा जाता है। यात्रा दौरान स्वस्छ खाना, साफ पेयजल व तीर्थ स्थान पर यात्रियों के ठहराव की व्यवस्था विधायक देवेन्द्र सिंह बबली की जागों दिशा सही, सोच नई टीम द्वारा ही की जा रहीं है।

बसों में गुंजते है जयकारे भजन, कीर्तन

तीर्थ यात्रा के सफर दौरान श्रद्धालुओं द्वारा बस में जयकारे लगाए जाते है। भजन कीर्तन से माहौल बेहद पवित्र हो जाता है। सभी यात्री यात्रा के दौरान एक दुसरे का पूर्ण सहयोग करते है।

बुजुर्ग देवेन्द्र बबली को आर्शीवाद देकर जता रहे आभार

बुर्जगों में तीर्थ यात्रा को लेकर बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है। यात्रा पर जाने वाले बुजुर्गों के फार्म भरकर लगातार देवेन्द्र सिंह बबली के कार्यलय में पहुंच रहे है। यात्रा से आनंदित बुजुर्ग विधायक देवेन्द्र सिंह बबली के सिर पर हाथ रखकर उन्हें जुग जुग जीने का आर्शीवाद देते दिखाई देते है।