(Fatehabad News) फतेहाबाद। जिला में 25 जुलाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह के प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के मद्देनजर विधायक दुड़ाराम, उपायुक्त राहुल नरवाल व पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने लाल बत्ती चौक के नजदीक पुरानी अनाज मंडी में रैली स्थल का दौरा किया और प्रबंधों का जायजा लिया। इस दौरान विधायक ने अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर की जा रही बोर्ड, जनस्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद व पालिका, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उचित व्यवस्था करने के आदेश दिए।
उन्होंने पुलिस विभाग को भी निर्देश दिए कि वे सुरक्षा और पार्किंग से संबंधित कार्यों की उचित व्यवस्था रखे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग व मार्किटिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सडक़ों रखरखाव व मुरम्मत कार्यों को दुरूस्त करना सुनिश्चित करें। शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने बारे उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि 25 जुलाई को महारैली होगी, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचेंगे। रैली के प्रति जनता में बड़ा उत्साह है। इस दिन मुख्यमंत्री नायब सिंह फतेहाबाद वासियों को बहुत बड़ी सौगात भी देंगे।
यह भी पढ़ें: Jind News : अलग-अलग कामों को लेकर नपा ने लगाए 61 लाख के टेंडर
यह भी पढ़ें: Jind News : प्रदेशभर के छह अस्पतालों में आईसीयू के लिए छह चिकित्सक होंगे भर्ती
यह भी पढ़ें: Jind News : जहां चुनाव नजदीक हो वहां पहुंच जाती है ईडी : बृजेंद्र सिंह