(Fatehabad News) रतिया। गांव नागपुर स्थित पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बीती रात शरारती तत्वों द्वारा जमकर उत्पात मचाया गया। इन युवकों ने स्कूल प्रांगण में जमकर तोडफ़ोड़ की। सुबह जब स्टाफ सदस्य स्कूल में पहुंचे तो पाया कि स्कूल में हर तरफ सामान टूटा-फूटा पड़ा था। स्टाफ द्वारा इस बारे गांव के सरपंच व एसएमसी सदस्यों को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही सरपंच संजीव कम्बोज, एसएमसी प्रधान डॉ. छिन्दाराम व कमेटी सदस्य स्कूल में पहुंचे और पुलिस को सूचित किया गया। नागपुर पुलिस चौकी की टीम ने मौके का निरीक्षण कर शरारती तत्वों की तलाश शुरू कर दी है। इस बारे जानकारी देते हुए पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नागपुर के प्रिंसीपल नंदलाल चंदेल ने बताया कि गत दिवस स्टाफ सदस्य स्कूल को बंद करके घर चले गए थे। रात को कुछ शरारती तत्व स्कूल परिसर में घुस गए। इन युवकों ने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए।
इसके बाद इन लोगों ने पानी की प्लास्टिक टंकियों को भी तोड़ डाला। शरारती तत्वों ने स्कूल में लगे वॉशबेसन, कुर्सियां और स्कूल पिलर के साथ भी जमकर तोडफ़ोड़ की वहीं स्कूल में बच्चों के खेलने के लिए बनाए गए बैडमिंटन कोर्ट के नेट को भी फाड़ दिया। प्रिंसीपल ने बताया कि सुबह जब स्टाफ सदस्य स्कूल में पहुंचे तो उन्हें तोडफ़ोड़ का पता चला। इस बारे सूचना मिलते ही नागपुर के सरपंच संजीव कम्बोज, एसएमसी प्रधान डॉ. छिन्दा राम व कमेटी सदस्य भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई।
प्रिंसीपल ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया है कि अज्ञात बदमाशों ने रात को स्कूल में घुसकर सरकारी सम्पति को भारी नुकसान पहुंचाया है। इस मामले में नागपुर पुलिस चौकी की टीम ने स्कूल का निरीक्षण किया और मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : Fatehabad News : जिला स्तरीय लिटरेरी क्विज में एमएम कॉलेज की टीम रही विजेता
बड़ी संख्या में नशीले पदार्थ, हथियार और नकदी बरामद Delhi News Update (आज समाज), नई…
कहा, अब 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ :…
छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…