Fatehabad News : हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों ने किया जिले का दौरा

0
94
Fatehabad News : हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों ने किया जिले का दौरा
जागरूकता कैंपों में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, पंचकुला के सदस्य अनिल कुमार लाठर व श्याम शुक्ला
  • अधिकारियों व विभागों को बाल हित में कार्य करने के दिए गए निर्देश

Fatehabad News | सुरेश मेहरा | फतेहाबाद । हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, पंचकुला के सदस्य अनिल कुमार लाठर व श्याम शुक्ला द्वारा जिला फतेहाबाद का दौरा किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम व कम्यूनिटी जागरूकता प्रोग्राम था। इस दौरान आयोग की टीम ने डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल फतेहाबाद, राजकीय उच्च विद्यालय धांगड़ व राजकीय उच्च विद्यालय काजलहेड़ी में जागरूकता कैंपों का आयोजन किया।

साथ ही टीम द्वारा मिड डे मील व सफाई व्यवस्था की भी जांच की गई।जागरूकता कैंपों में आयोग के सदस्य अनिल कुमार लाठर व श्याम शुक्ला ने विद्यार्थियों को समझाया कि जब वे स्कूल आएं तो स्कूल वैन में ध्यान दें कि स्कूल वैन का ड्राइवर वर्दी में है, दूसरा बसों में कैमरे लगे हुए हैं कि नहीं, स्कूल की तरफ से बस में अटैंडेंट है कि नहीं व स्कूल वैन में लगे अग्निशमन यंत्रों की एक्सपायरी भी चैक करनी चाहिए।

साथ ही उन्होंने कहा कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी जैसी बात का गूढ़ अर्थ भी बच्चों को समझाया व उपरोक्त के महत्व को विस्तार से बताया। जागरूकता कैंपों में पोक्सो कानून/बाल विकास, बाल श्रम, बाल विवाह, शिक्षा, सुरक्षित वाहन पॉलिसी, ट्रैफिक नियमों की जानकारी आदि बारे विस्तार से बताया गया।

पोक्सो कानून व किशोर न्याय अधिनियम से संबंधित जानकारी जिला बाल संरक्षण इकाई से लीगल-कम-प्रोबेशन ऑफिसर एडवोकेट बृजेश सेवदा द्वारा प्रदान की गई।बाल संरक्षण अधिकारी सुरजीत बाजिया द्वारा 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 112 व 100 नंबर के बारे में विस्तार से बताया।

ट्रैफिक नियमों के बारे में एसएचओ ट्रैफिक द्वारा विस्तार से बताया गया। खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र द्वारा शिक्षा के अधिकार बारे व टीम को स्कूलों की स्थिति बारे अवगत करवाया गया। टीम द्वारा जिला के विभिन्न विभागों को साथ लेकर जिले का दौरा किया गया जिसमें जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, मानव तस्करी निरोधक दस्ता, सदस्य बाल कल्याण समिति, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, जिला बाल कल्याण अधिकारी कार्यालय से अधिकारी उपस्थित रहे।

इसमें पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए कि बच्चों से संबंधित मामलों व पॉक्सो से संबंधित मामलों पर तुरंत कार्यवाही करें व बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। लेबर डिपार्टमेंट को कहा गया कि समय-समय पर बाल श्रम मामलों पर ज्यादा विजिट किया जाए व मामला बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया जाए।

इस दौरान जन जागरूकता कार्यक्रमों में बाल कल्याण समिति सदस्यगण दुर्गेश अरोड़ा व सतबीर सिंह, किशोर न्याय बोर्ड से सदस्य जसवंत सिंह, धर्मचंद, एंटी हयूमन ट्रैफिक यूनिट से कृष्ण सिंह, अध्यापक तरूण गेरा सहित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य, राजकीय उच्च विद्यालय धांगड़ व राजकीय उच्च विद्यालय काजलहेड़ी के मुख्याध्यापक, अध्यापकगण व काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Fatehabad News : राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए 14 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित