Fatehabad News : संस्कृति सप्ताह के तीसरे दिन भाविप् रतिया द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन 

0
118
Medical camp organized by Bhavip Ratia on the third day of culture week.
(Fatehabad News) रतिया। भारत विकास परिषद् शाखा रतिया द्वारा चलाए जा रहे संस्कृति सप्ताह के तीसरे दिन शाखा महिला प्रमुख डॉक्टर सबीना जैन के नेतृत्व में रतिया की एम्प्लॉयज कॉलोनी में स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में रतिया से डॉक्टर रणजीत कौर का भी विशेष योगदान रहा। इस स्वास्थ्य शिविर में विद्यालय के 150 से अधिक विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की विस्तृत जांच की गई।
इसके साथ – साथ इस कैंप में विद्यालय के 80 से अधिक विद्यार्थियों के हीमोग्लोबिन की भी निशुल्क जांच की गई। इस कैंप में डॉक्टर सबीना जैन व डॉक्टर रणजीत कौर द्वारा विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को प्रोटीन व विटामिन युक्त संतुलित आहार की जानकारी दी और उसके लाभ बताए। जिस प्रकार से गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है उससे बचने के तरीके भी उन्होंने बताए। उन्होंने बताया कि बदलते मौसम में शरीर को कई बीमारियों का खतरा पैदा हो जाता है इसलिए इस मौसम में अपना विशेष बचाव रखना चाहिए। इस अवसर पर महिला संपर्क प्रमुख नेहा मेहता, परिषद् स्वयंसेवक मुस्कान जैन, विद्यालय के प्रभारी सुनील दत्त, सुशीला रानी, अंजू बाला, अमित कुमार, राजेश कुमार, अनीता कुमारी, विद्यार्थी व उनके अभिभावक उपस्थित थे।